रीवा में चाकघाट के बाद अब एक और कॉलेज का परीक्षा में खुलेआम नकल करने का वीडियो हुआ वायरल

Video of cheating goes viral in another college in Rewa

Video of cheating goes viral in another college in Rewa: रीवा के चाकघाट में भोज मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा में नकल का वीडियो वायरल होने के बाद अब एक और कॉलेज का वीडियो वायरल हुआ है। सोशल मीडिया में किए जा रहे दावों के अनुसार वीडियो सोहागी पीजी कॉलेज है। जहां एलएलबी की परीक्षा में खुलेआम नकल कराई गई, साथ ही नकल कराने के नाम पर फीस भी वसूलने का आरोप है। वीडियो में साफतौर पर नजर आ रहा है कि परीक्षा हॉल में परीक्षा के दौरान ही छात्रों से नकल करने के नाम पर पैसे ले रहा है और उन्हें नकल करने की खुली छूट भी दी जा रही है। हालांकि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं। और ना ही हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि यह वीडियो कब का है और कहां का है।

बता दें कि सोशल मीडिया में तीन अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो सोहागी पीजी कॉलेज खटिया में हुई एलएलबी की परीक्षा का है। जहां परीक्षा में छात्रों को नकल कराई जा रही थी। वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से पर्यवेक्षक खुलेआम पैसे ले रहे हैं और छात्र मोबाइल से बकायदा नकल करते नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *