Vicky Kaushal-Katrina Kaif: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की गिनती बॉलीवुड के बेहद ही स्वीट और लवेबल कपल में होती है। दोनों के बीच के प्यार और अंडरस्टैंडिंग को देख फैंस इस कपल की तारीफ करते नहीं थकते। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, वहीं अब एक बार फिर दोनों चर्चा में आ चुके हैं। दरअसल विक्की कौशल ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके जरिए अभिनेता ने बताया कि उन्होंने अपना संडे कैसे बिताया।
कैटरीना कैफ ने खींची विक्की कौशल की फोटो
विक्की कौशल इन दिनों सुर्खियों में बनें हुए हैं, क्योंकि हाल ही में उनकी फिल्म “बैड न्यूज” बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। विक्की कौशल की इस फिल्म को बहुत ही अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। वहीं अब विक्की कौशल ने थोड़ी देर पहले सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की और बताया कि उनकी इस फोटो को उनकी पत्नी कैटरीना ने ही क्लिक किया है।
अभिनेता विक्की कौशल ने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वे सोफे पर लेते दिख रहें हैं, उनके हाथ में एक सॉफ्ट टॉय भी है। इस फोटो के साथ विक्की कौशल कैप्शन में लिखते हैं, “लेजी संडे और बीवी के अंदर का फोटोग्राफर जाग गया।” विक्की कौशल के इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार जता रहें हैं, किसी ने कैटरीना को लकी कहा है तो वहीं कोई विक्की को लकी कह रहा है।
कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी पर लग रहें कयास
बताते चलें कि कैटरीना कैफ पिछले काफी दिनों से अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से खबरों में बनीं हुईं हैं। चर्चा है कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं, कई इवेंट में उन्हें बेबी बंप छिपाते हुए स्पॉट किया गया था, वहीं जब विक्की से ये सवाल किया गया तो विक्की ने कहा कि अगर ऐसी कोई न्यूज होगी तो हम आपको खुद बता देंगे।