Vicky Kaushal Mahavatar Release: एक बार फिर से टल गई विकी कौशल की महाअवतार की रिलीज

Vicky Kaushal Mahavatar Release

Vicky Kaushal Mahavatar Release: इंडस्ट्री में आजकल जिस खबर में सबसे ज्यादा हलचल मचाई है वह है विकी कौशल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘महाअवतार’ की रिलीज डेट का टलना। जी हां, विक्की कौशल की इस महा अवतार की रिलीज डेट बार बार टाली जा रही है। हालांकि अभी तक शूटिंग शरू नही हुई है परंतु प्रोजेक्ट के अनुसार अब से पहले इस मेगा प्रोजेक्ट को क्रिसमस 2026 पर रिलीज किया जाना था। परंतु अब यह फिल्म सीधे 2027 अगस्त के माह में ही दर्शकों तक पहुंचेगी। इस खबर के सामने आते ही विक्की कौशल के चाहने वाले निराशा से भर गए हैं क्योंकि विक्की कौशल के चाहने वालों को लव एन्ड वॉर के अलावा इस फिल्म का भी बेसब्री से इंतजार था।

Vicky Kaushal Mahavatar Release
Vicky Kaushal Mahavatar Release

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें विक्की कौशल की इस महाअवतार मूवी में विक्की कौशल भगवान परशुराम का किरदार निभा रहे हैं। इस मूवी में विक्की कौशल ने केवल अभिनय का ही जोर नही दिखाने वाले बल्कि शारीरिक रूप से तैयारी भी करने वाले हैं। जी हां, फिल्म में भारी भरकम vfx cgi का तो इस्तेमाल किया ही जा रहा है परंतु विक्की कौशल की तैयारी भी इसमें साफ दिखाई देने वाली है। छावा की तरह विक्की कौशल इस मूवी के लिए अपनी शारीरिक गठन में काफी बदलाव करने वाले है। हालांकि अब इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2026 में शुरू होगी और मूवी 2027 के अर्थात स्वतंत्रता दिवस के आसपास रिलीज की जाएगी।

क्या है विक्की कौशल की ‘महावतार’ की रिलीज़ टलने की वजह

बता दे विक्की कौशल वर्तमान में संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर की शूटिंग में व्यस्त है। इस मूवी में विक्की कौशल के साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी प्रमुख भूमिका में है। इस मूवी के खत्म होने के बाद विक्की कौशल को महा अवतार की शूटिंग के लिए बाकी प्रक्रियाओं को भी पूरा करना होगा। इस फ़िल्म की शूटिंग समाप्त करने के बाद वे अपने शरीर को परशुराम की भूमिका के लिए तैयार करेंगे। कुल मिलाकर चिरंजीवी परशुराम की भूमिका में उतरने के लिए विक्की कौशल को महीनों तक का शारीरिक प्रशिक्षण करना होगा। साथ ही लंबे समय की शूटिंग और भारी मात्रा में vfx cgi वाले पोस्ट प्रोडक्शन की जरूरत होगी जिसकी वजह से इस मूवी का रिलीज 2026 तक संभव नहीं है।

और पढ़ें: Ashnoor Kaur Net Worth: झांसी की रानी से लेकर बिग बॉस 19 तक का सफर

क्या कहता है 2026 का बॉलीवुड ट्रेंड

2026 में बॉलीवुड की काफी सारी मूवी रिलीज होने वाली है। हालांकि अब महावतार की रिलीज डेट के पीछे खिसकते ही क्रिसमस 2026 का थियेटर रिलीज प्लाट खाली हो गया है। ऐसे में अब खबरें सामने आ रही है कि शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ और स्त्री 3 क्रिसमस 2026 के आसपास रिलीज हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *