Site icon SHABD SANCHI

Chhaava Trailer Release Date: विक्की कौशल की छावा का ट्रेलर इस दिन आएगा, देखें 4 पॉवरफुल अवतार

Vicky Kaushal Chhaava Trailer: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल अपनी आने वाली फिल्म छावा को लेकर लंबे समय से चर्चाओं में हैं, फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त हल्ला मची हुई है, ऑडियंस फिल्म की पहली झलक का बेसब्री से इंतजार कर रही है, वहीं अब छावा से जुड़ी नई अपडेट मिल चुकी है, दरअसल मेकर्स ने आज अनाउंस कर दिया है कि छावा का ट्रेलर कब रिलीज किया जाएगा।

छावा ट्रेलर रिलीज डेट अनाउंस (Chhaava Trailer Release Date)

विक्की कौशल की फिल्म छावा अब तक सिनेमाघरों में रिलीज हो गई होती, लेकिन किसी कारणवश फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया, लेकिन अब ये फिल्म 14 फरवरी को थिएटरों में दस्तक देने के लिए तैयार है, इसी बीच मेकर्स ने ट्रेलर की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है।

मेकर्स ने सोमवार को छावा से विक्की कौशल का 4 नया पॉवरफुल अंदाज शेयर किया, इसके साथ ट्रेलर की रिलीज डेट से पर्दा उठाते हुए बताया कि छावा मूवी का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज किया जाएगा, यानी कि आज से ठीक दो दिन बाद।

छावा मूवी की रिलीज डेट (Chhaava Movie Star Cast And Release Date)

विक्की कौशल की फिल्म छावा की कहानी मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिसमें विक्की कौशल संभाजी महाराज का किरदार निभाएंगे, विक्की कौशल इस फिल्म में एकदम अलग किरदार में नजर आएंगे, जिसे देख फैंस शॉक्ड रह जाएंगे। विक्की कौशल के साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी हैं। छावा का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर द्वारा किया गया है, मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजान द्वारा निर्मित ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी।

Exit mobile version