Chhaava Trailer Out Now: विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म छावा के ट्रेलर रिलीज होने का इंतजार फैंस बड़ी ही बेसब्री से कर रहे थे, मेकर्स के कहे अनुसार अब आज विक्की कौशल की छावा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में विक्की कौशल के अंदाज ने दर्शको के रोंगटे खड़े कर दिए हैं, वे संभाजी महाराज के किरदार में जिस तरह से खुद को ढाले नजर आ रहें हैं, उसकी दर्शक प्रशंसा करते नहीं थक रहें हैं।
छावा का ट्रेलर रिलीज
विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म छावा का ट्रेलर सामन आ गया है, जो इतना शानदार है कि अब दर्शक फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहें हैं। अभिनेता विक्की कौशल फिल्म में संभाजी महाराज का किरदार निभा रहें हैं, उन्होंने संभाजी के किरदार में पूरी लाइमलाइट लूट ली है, विक्की कौशल ने संभाजी महाराज के किरदार के साथ पूरा जस्टिस किया है, वहीं रश्मिका मंदाना का भी दमदार अंदाज दिखाई दे रहा है, अक्षय खन्ना का भी पॉवरफुल रोल देखने को मिल रहा है। ट्रेलर दमदार डॉयलॉग और एक्शन से भरपूर है।
विक्की कौशल की छावा मूवी की रिलीज डेट
विक्की कौशल की फिल्म छावा की कहानी मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिसमें विक्की कौशल संभाजी महाराज का किरदार निभाते दिखाई देंगे। विक्की कौशल के साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता जैसे एक्टर्स भी हैं। छावा फिल्म का डायरेक्शन लक्ष्मण उटेकर ने किया गया है, मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजान द्वारा निर्मित ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी।