Vicky Katrina Expecting First Child : कैटरीना जल्दी ही देंगी खुशखबरी, विक्की कौशल बनेंगे पापा

Vicky Katrina Expecting First Child

Vicky Katrina Expecting First Child: जी हां दोस्तों बिल्कुल सही सुना आपने, कैटरीना कैफ जल्द ही खुशखबरी देने वाली है। सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार कैटरीना कैफ अक्टूबर या नवंबर में मां बनने वाली है। इस खबर के बाहर आने के बाद इंटरनेट पर कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई। कैटरीना कैफ एक लंबे समय से मैटरनिटी लीव पर चल रही है। हाल फिलहाल में नहीं उनकी कोई बड़ी फिल्म नहीं आई है और ना ही उन्होंने किसी फिल्म को साइन किया है। इस वजह से यह अनुमान लगाए जा रहे थे कि कैटरीना कैफ और विकी कौशल फैमिली प्लानिंग कर रहे हैं।

Vicky Katrina Expecting First Child
Vicky Katrina Expecting First Child

अफवाह नही इस बार खबर है पक्की

इससे पहले भी इन चर्चाओं को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर कोई ना कोई पोस्ट या खबर आती रहती थी लेकिन इन खबरों को मात्र अफवाह माना जाता था। लेकिन अब कैटरीना कैफ की निजी विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से यह खबर बाहर आई है कि कैटरीना कैफ मां बनने वाली है और उनकी डिलीवरी ड्यू डेट अक्टूबर या नवंबर हो सकती है। इन खबरों की पुष्टि इस बात से भी होती है कि पिछले कुछ महीनो से कैटरीना कैफ का पब्लिक अपीरियंस ना के बराबर रहा है। वह विकी कौशल की फिल्म छावा के प्रीमियर पर दिखाई दी थी उसके बाद उन्होंने पब्लिकली अपीरियंस नहीं दिया है। कैटरीना कैफ मीडिया को पूरी तरह से अवॉयड कर रही है और अब उनकी प्रेगनेंसी की खबर को भी कंफर्म कर दिया गया है।

विक्की कौशल का व्यस्त शेड्यूल और कैटरीना की खुशखबरी के बीच कैसे बनेगा तालमेल

जैसा कि सूत्रों ने बताया है कि कैटरीना कैफ की डिलीवरी ड्यू डेट अक्टूबर या नवंबर महीने में हो सकती है वहीं विकी कौशल इस समय बेहद व्यस्त चल रहे हैं। संजय लीला भंसाली ने जब से अपनी फिल्म लव और वार का शूटिंग शेड्यूल बढ़ाया है।तब से विकी कौशल की अन्य फिल्मों पर बहुत प्रभाव पड़ा है। और अब लग रहा है कि इसका प्रभाव उनके निजी जीवन पर भी पड़ सकता है।

और पढ़ें: कांतारा चैप्टर 1 रिलीज के लिए तैयार, जानिए क्या है कहानी

आपको पता ही होगा कि विकी कौशल रणबीर कपूर और संजय भट्ट लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वार दिसंबर 2025 में रिलीज होने वाली थी। लेकिन अगस्त के महीने में संजय लीला भंसाली ने तय किया कि उन्होंने जो सीन क्लाइमैक्स के लिए शूट किए हैं उनका स्केल और बढ़ाया जाए जिस वजह से विकी कौशल को कुछ दिन की शूटिंग और करने के लिए कहा गया।
ऐसे में अक्टूबर और नवंबर में विक्की अपने पर्सनल लाइफ के लिए कैसे वक्त निकलते हैं?यह देखने वाली बात होगी। हालांकि विक्की इस खुशखबरी से बहुत खुश हैं और उन्होंने इस दुविधा से बचने के लिए अपने प्रोजेक्ट महाअवतार परशुराम को कुछ समय के लिए आगे बढ़ा दिया है। विक्की-कैटरीना अपने इन खास पलों को बेहद निजी रखना चाहते हैं इसलिए इस बारे में कपल द्वारा ज्यादा जानकारी साझा नहीं की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *