Rewa Police के हाथ लगा शातिर बदमाश, चोरी की तीन वारदातों का हुआ खुलासा

Vicious criminal caught by Rewa police

Vicious criminal caught by Rewa police: रीवा की कोतवाली पुलिस के हाथ एक शातिर बदमाश लगा है। जिससे पूछताछ में पुलिस ने एक साथ चोरी की तीन वारदातों का खुलासा किया और चोरी की दो बाइक सहित एक मोटर पंप भी बरामद किया है। फिलहाल पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने चोरी के अलग-अलग मामलों में न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। दरअसल सीटी कोतवाली पुलिस ने शातिर बदमाश को पकड़कर चोरी के तीन मामलों का खुलासा किया है।

थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर के मुताबिक आरोपी किशन उर्फ नवीन चिकवा निवासी चिकान टोला के पास से चोरी की बाइक और टुल्लू पंप बरामद किया गया है। बताया गया कि सोमवार को घोघर मोहल्ले से जुबेर अहमद की बाइक चोरी हो गई थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो संदेही के रूप में आरोपी किशन उर्फ नवीन चिकवा का नाम सामने आया। पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तो उसने बाइक चोरी करना कबूल किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने गोविंदगढ़ से भी एक बाइक चोरी की थी जिसे पुलिस ने बरामद किया है वहीं गुड़हाई बाजार से चोरी किया गया मोटर पंप भी आरोपी के पास से बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *