A vicious criminal arrested in Rewa: रीवा शहर की कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को पकड़ा है, जिस पर उसकी उम्र के बराबर ही मामले दर्ज हैं। पुलिस को मुताबिक मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि चिकान मोहल्ला निवासी शातिर बदमाश संदीप चिकवा धारदार हथियार लहराकर मोहल्ले में दहशत फैला रहा था। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी का एक दिन पूर्व भी सोशल मीडिया में बका लहराकर लोगों को डराने-धमकाने का वीडियो भी वायरल हुआ था। आज एक बार फिर से आरोपी मोहल्ले में बका लेकर लोगों को डरा-धमका रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे केंद्रीय जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी अरविंद राठौर के मुताबिक मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि चिकान मोहल्ला निवासी शातिर बदमाश संदीप चिकवा धारदार हथियार लहराकर मोहल्ले में दहशत फैला रहा था। जिसका एक दिन पूर्व भी सोशल मीडिया में बका लहराकर लोगों को डराने-धमकाने का वीडियो भी वायरल हुआ था। संदीप आज एक बार फिर मोहल्ले में बका लेकर लोगों को डरा-धमका रहा था। जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को केंद्रीय जेल रीवा भेज दिया गया है।