शहडोल। एमपी के शहडोल जिला का विचारपुर गांव चर्चा में आ गया है। हो भी क्यों न, स्वयं भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसकी चर्चा देश ही नही विदेश में भी किए है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकन पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ बातचीत के दौरान मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के विचारपुर गांव को मिनी ब्राजील बताए है। पीएम ने बताया कि वे शहडोल जिले के दौरे पर गए हुए थें। उन्होने देखा कि यहां युवा, बुजूर्ग और बच्चे खेल के ड्रेस में मौजूद है। उन्होने इसकों लेकर चर्चा किए तो उनका कहना था कि वे मिनी ब्रांजील से है। इसकों लेकर उन्होने आगे पूछा तो जबाब मिला कि उनके विचारपुर गांव के हर घर के लोग 4 पीढ़ी से फुटबॉल खेल में है।
गांव में नेशनल खिलाड़ी
ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताया था कि उनके गांव से तकरीबन 80 नेशनल स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी निकले है। उनका गांव इस खेल के लिए पूरी तरह से समर्पित है। उनके गांव में जब फुटबॉल की प्रतिस्पार्धा होती है तो आसपास के गांव से 20 से 25 हजार दर्शक फुटबॉल मैच को देखने के लिए आते है। पीएम मोदी का कहना है कि भारत में खेल के प्रति लोगो में अच्छी रूचि है और वे शहडोल जिले के मिनी ब्राजील को इसके लिए शुभ संकेत मानते है।
कमिश्नर ने दिया था बढ़ावा
बताते है कि विचारपुर समेत शहडोल जिले में फुटबॉल खेल के प्रति लोगो में मौजूद प्रेम को देखते हुए शहडोल जिले के तत्कालीन कमीश्नर रहे राजीव शर्मा ने खेल के लिए सुविधाएं मुहैया कराए थें। उन्होने फुटबॉल क्लबों का गठन करके खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किए थें।
सीएम ने कहीं यह बात
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश के शहडोल जिले के छोटे से गांव के उभरते फुटबाल खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए उनकी तुलना ब्राजील से कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया है। यह प्रधानमंत्री श्री मोदी के मध्यप्रदेश के प्रति विशेष स्नेह का प्रकटीकरण है। यह भाव एमपी के मन में मोदी को भी चरितार्थ करता है।
उल्लेखनीय है कि दक्षिण अमेरिका महाद्वीप का प्रमुख देश ब्राजील फुटबाल के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता और अनेक बार फुटबाल का फीफा विश्व कप जीतने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त है।