Site iconSite icon SHABD SANCHI

Vice President Dhankhar ने PM मोदी की तुलना महात्मा गांधी से की, कॉंग्रेसियों ने क्या कहा?

vice president dhankharvice president dhankhar

vice president dhankhar

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा- पिछली शताब्दी के महापुरुष महात्मा गांधी थे, इस शताब्दी के युगपुरुष नरेंद्र मोदी हैं!

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना महात्मा गांधी से कर दी. धनखड़ ने गांधी को पिछली शताब्दी का महापुरुष बताया और पीएम नरेंद्र मोदी को इस युग का महापुरुष बताया है. विपक्षी नेताओं समेत कई लोगों इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस के एक और सांसद ने धनखड़ के इस बयान को शर्मनाक बताया है.

धनखड़ ने महात्मा गांधी महापुरुष, पीएम मोदी युगपुरुष कहा

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 27 नवंबर को मुंबई में आत्मकल्याण दिवस पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने ये बयान दिया। धनखड़ ने कहा,

मैं आपको एक बात कहना चाहूंगा, पिछली शताब्दी के महापुरुष महात्मा गांधी थे, इस शताब्दी के युगपुरुष नरेंद्र मोदी हैं! महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा से हमें अंग्रेजों की गुलामी से छुटकारा दिलाया, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को प्रगति के उस रास्ते पर डाल दिया है, जिस पर हम सदैव देखना चाहते थे.

इसके अलावा उपराष्ट्रपति ने पीएम मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान और संसद में पास किए गए महिला आरक्षण बिल का जिक्र किया। उन्होंने कहा अगर महात्मा आज जिंदा होते तो वे भी इन कार्यक्रमों की सराहना करते।

उपराष्ट्रपति के बयान का विरोध

उपराष्ट्रपति के इस बयान को उनके आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया है. इस पर कई लोगों ने कमेंट करके धनखड़ की आलोचना करते हुए फालतू बताया। तमिलनाडु ने सांसद मणिकम टैगोर ने ट्वीट कर धनखड़ के बयान की आलोचना की है.

उन्होंने लिखा,यदि आप महात्मा से तुलना करते हैं तो यह शर्मनाक है सर, हम सभी जानते हैं कि चापलूसी की एक सीमा होती है, अब आप उस सीमा को पार कर चुके हैं, और अपनी कुर्सी और पद पर रहकर चापलूस बनने से कोई मूल्य नहीं जुड़ता सर। सम्मान के साथ

इससे पहले केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी पीएम मोदी की तुलना महात्मा गांधी से कर चुके हैं. राजनाथ ने पिछले साल में ऐसा बयान दिया था. तब भी विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी.

Exit mobile version