Vials of intoxicating syrup found in fields and empty fields in Rewa: रीवा में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। नशीली कफ सिरप की बढ़ती बिक्री और इसके चलते बिगड़ती हालात एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर प्रभा पटेल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे अपने खेत में पड़ी कोरेक्स की खाली बोतलों को दिखाते हुए नाराजगी जाहिर कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उनका खेत नशीली सिरप की शीशियां उगल रहा है।
प्रभा ने बताया कि उनके खेत से रोज सैकड़ों नशीली सिरप की शीशियां निकल रही हैं। उन्होंने प्रशासन से इस पर तुरंत कार्रवाई की गुहार लगाई है। कुछ ऐसा की नजारा रायपुर कर्चुलियान में सीतापुर मोड़ पर भी है। इस तिराहे पर शराब की दुकान है, जिसके पीछे खाली पड़ा खेत शराब की बोतलों, नशीली सिरप की शीशियों और डिस्पोजल ग्लास से पटा पड़ा है। आलम यह है कि शाम ढलते ही यहां शराबियों का जमावड़ा लगता है। पूरे खेत में लोगों को घेरा बनाकर नशाखोरी करते देखा जा सकता है। वहीं इस मामले में एडिशनल एसपी आरती सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि मेडिकल नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अवैध कोरेक्स की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।