Site icon SHABD SANCHI

नीट परीक्षा में जनेऊ उतरवाने का रीवा में विरोध, छात्र की बहन ने वीडियो जारी ठहराया गलत

NEET exam

NEET exam

VHP official in Rewa protests against the requirement of removing sacred thread during NEET exam: रीवा में रविवार को हुई नीट परीक्षा में टीआरएस कॉलेज में बनाए परीक्षा केंद्र पर बच्चे का जनेऊ उतरवाया गया। हिंदू संगठन के पदाधिकारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसका विरोध किया।

छात्र की बहन ने भी वीडियो जारी कर जनेऊ उतरवाने को गलत ठहराया। उसने इसे सनातन संस्कृति के विरूद्ध बताया। विश्व हिंदू परिषद के जिला सह संयोजक बालकृष्ण द्विवेदी ने लिखा कि टीआरएस कॉलेज में नीट परीक्षा मे परीक्षार्थियों को प्रवेश देने में बच्चो का जनेऊ उतार लिया गया, यह सनातन परंपरा का घनघोर अपमान किया गया ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। लड़की ने परीक्षा केंद्र पर भाई का जनेऊ उतरवाने की बात पर नाराजगी जताई। उसने भी इसे सनातन संस्कृति का अपमान होना बताया। इसका वीडियो सामने आया है।

Exit mobile version