VHP burnt effigy of terrorism in Rewa: रीवा. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शिल्पी प्लाजा में आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया। जिला प्रचार प्रसार प्रमुख सुमित डिगवानी ने बताया जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हिंदूओ पर आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया गया है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद विरोधी नारे लगाते हुए देश के भीतर कट्टरपंथी ताकतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पुतला दहन में विशेष रूप से विहिप के केंद्रीय मंत्री अरुण नेकटे ने कहा कि जिस प्रकार से नाम पूछकर और कलावा देखकर हिंदू युवकों को निशाना बनाया गया, वह बर्बरता की पराकाष्ठा है। यह हमला केवल व्यक्तियों पर नहीं, बल्कि भारतीयता और सांस्कृतिक एकता पर हमला है। उन्होंने कहा कि भारत की सहिष्णु संस्कृति को चुनौती देने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। पाकिस्तान और उसके पाले हुए आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग करते हुए युवाओं ने सरकार से सख्त रुख अपनाने की अपील की। प्रदर्शन में प्रांत संगठन मंत्री जितेंद्र वर्मा, जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, लाल बहादुर सिंह, मनीष भार्गव, अवधेश सिंह, मनीष मिश्रा, धर्मेंद्र त्रिपाठी, दिव्यांशु गौतम, अभय विश्वकर्मा, रज्जन पटेल, प्रीति मिश्रा, दीपांजलि त्रिपाठी, आनंदमूर्ति तिवारी, बृजेंद्र मिश्रा सहित विहिप, बजरंग दल, मातृशक्ति व दुर्गा वाहिनी के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।