रीवा में वैटनरी चिकित्सक सड़क हादसे में घायल

Veterinary doctor injured in road accident in Rewa

Veterinary doctor injured in road accident in Rewa: रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम हर्दी कप्सा के समीप बाइक सवार वैटनरी चिकित्सक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए एंबुलेंस से संजय गांधी अस्पताल लाया गया।

बताया गया है कि हादसे का शिकार हुए वैटनरी चिकित्सक सर्वेश तिवारी मूलतः सोहागी थाना क्षेत्र के बड़ागांव के निवासी हैं। पीड़ित के साले अनिल मिश्रा ने बताया कि वैटनरी चिकित्सक सर्वेश तिवारी फ़िलहाल हर्दी कप्सा में रहते हैं। और पशुपालकों के बुलाने पर आसपास के गांव में उपचार के लिए जाते हैं। आज दोपहर वह बाइक से हर्दी कप्सा जा रहे थे इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *