दिग्गज तबला वादक Zakir Hussain का हुआ निधन, जानें किस बीमारी से थे पीड़ित…

table maestro zakir hussain death

Zakir Hussain Death: दिग्गज तबला वादक जाकिर हुसैन ने 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. जाकिर हुसैन का फेफड़ों से जुड़ी बीमारी के चलते अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में निधन हो गया. उनके निधन की पुष्टि आज यानी सोमवार को उनके परिवार ने की. जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) दुनिया के मशहूर तबला वादकों में से एक रहे हैं, उनके निधन के बाद मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. तबला वादक जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) के निधन के बाद उनके परिवार ने अपने बयान में कहा कि जाकिर हुसैन की मौत इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस के वजह से हुई कॉम्प्लिकेशन के कारण हुई. वह पिछले दो हफ्तों से अस्पताल में थे और उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें गहन आईसीयू में शिफ्ट किया गया था.

इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस बीमारी क्या है?

इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस की बात करें तो यह बीमारी फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. इससे पीड़ित व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत होती है और सांस लेने पर मिलने वाली ऑक्सीजन फेफड़ों में मौजूद छोटी-छोटी हवा की थैलियों के जरिए खून में चली जाती है और फिर यहां से शरीर के सभी अंगों तक पहुंचती है. आईपीएफ होने पर फेफड़ों के अंदर स्कार टिश्यू बढ़ने लगते हैं, जिससे सांस लेना मुश्किल हो जाता है. इस बीमारी में उम्र बढ़ने के साथ-साथ यह समस्या और भी गंभीर होने लगती है. इसके कारण फेफड़ों के माध्यम से रक्त में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, जिसके कारण पीड़ित व्यक्ति के शरीर के अन्य अंग ठीक से काम नहीं कर पाते हैं.

प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं जाकिर हुसैन

गौरतलब है कि, कम उम्र में ही जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) ने तबले पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी. उन्होंने 11-12 साल की उम्र में ही तबला बजाना शुरू कर दिया था. अपने करियर में तमाम चुनौतियों को पार करते हुए जाकिर हुसैन ने दुनिया के महान तबला वादकों की सूची में अपना नाम दर्ज कराया और लोग आज उन्हें एक बेहतरीन तबला वादक के रूप में जानते हैं. दुनियाभर में लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) को 1988 में पद्म श्री और 2002 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. इसके बाद साल 2009 में उन्हें संगीत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ग्रैमी अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *