मुंबई। फिल्म जगत से एक बार फिर अच्छी खबर नही आ रही है और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबियत अचानक से बिगड़ गई है। उन्हे सोमवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जो खबरें आ रही है उसके तहत धर्मेद्र को सांस लेने में दिक्कत होने के कारण उन्हे लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है, हांलाकि धर्मेन्द्र के स्वास्थ को लेकर परिवार जनों से कोई अधिकारिक बयान अभी सामने नही आया है, जबकि जो जानकारी आ रही है उसके तहत उनका स्वास्थ काफी नाजुक बना हुआ है और अगले 72 घंटे काफी अंहम है।
धर्मेंद्र का पूरा नाम
धर्मेंद्र का पूरा नाम धर्म सिंह देओल है। वे एक भारतीय अभिनेता, निर्माता और राजनीतिज्ञ हैं वो लोकसभा क्षेत्र बीकानेर के सासंद रहे हैं। धर्मेंद्र हिंदी फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना जिले के साहनेवाल गांव में एक जाट सिख परिवार में किशन सिंह देओल और सतवंत कौर के घर हुआ था।उनका पुश्तैनी गांव डांगो, पखोवाल तहसील रायकोट, लुधियाना के पास है। उन्होंने अपना प्रारंभिक जीवन साहनेवाल गाँव में बिताया और लुधियाना के गांव ललतों कलां में सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अध्ययन किया, जहाँ उनके पिता गाँव के स्कूल के प्रधानाध्यापक थे।
60 वर्षाे से सिनेमा जगत में धर्मेन्द्र
बॉलीबुड का यह खूबसूरत चेहरा जिसकी प्रशंसा करते हुए देवआनद ने कहा था कि काश ऐसा चेहरा हमें भी मिला होता, तो वही अपने दमदार अभिनय के लिए धर्मेन्द्र पहचाने जाते है। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म इक्कीस का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था, जिसमें उन्होंने दमदार अभिनय किया है। ज्ञात हो कि दर्मेन्द्र 6 दशकों से हिंदी सिनेमा में एक्टिव हैं. उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
1960 से शुरू हुआ फिल्मी सफर
धर्मेंद्र ने 1960 में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ फिल्म से डेब्यू किया था. उन्होंने 1960 के दशक में ‘आई मिलन की बेला’, ‘फूल और पत्थर’ और ‘आए दिन बहार के’ जैसी फिल्मों से लोकप्रियता पाई थी. धर्मेंद्र के नाम हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा हिट फिल्मों में अभिनय करने का रिकॉर्ड है। उन्हें 2012 में भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया था।
