Venky Atluri on Upcoming Movie Surya 46 Cast: बॉलीवुड के लिए शायद ऐसा कोई दिन होगा जिस दिन किसी अफवाह को हवा न मिली हो। बॉलीवुड में आए दिन किसी न किसी प्रकार की अफवाहें उड़ाई जाती है और धीरे धीरे वह चर्चा का विषय बन जाती है। फिलहाल बॉलीवुड में एक खबर चर्चा का विषय बनी हुई है जिसमें कहा जा रहा है कि बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर (anil kapur in surya 46) से हाल ही में निर्देशक वेंकी अटलुरी ने मुलाकात की और उन्होंने अनिल कपूर को सूर्या की आगामी तेलुगू फिल्म में काम ऑफर किया है। हालांकि इस बात पर सफाई देते हुए वेंकी अटलुरी(venky atluri upcoming telugu movie) ने स्पष्ट किया है कि यह सारी खबरें बिल्कुल भी सच नहीं है।

क्या सच मे अनिल कपूर करेंगे तेलुगु सुपरस्टार के साथ काम
जी हां, हाल ही में बॉलीवुड में यह खबर जोर पकड़ चुकी थी कि अभिनेता अनिल कपूर को सूर्या की आगामी तेलुगू को फिल्म में शामिल किया गया है। परन्तु अफवाहों के बीच फिल्म के निर्देशक वेंकी अटलुरी ने स्पष्ट किया है कि इन रिपोर्ट में कोई भी सच्चाई नहीं है। उन्होंने ना तो अनिल कपूर से संपर्क किया है और ना ही अनिल कपूर इस प्रोजेक्ट(anil kapur is not a part of project) का हिस्सा है। उन्होंने यहां तक यह भी स्पष्ट कर दिया है कि इस फिल्म में अनिल कपूर का दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं या फिल्म पूरी तरह से तेलुगू सुपरस्टार सूर्या पर बेस्ड होगी।
और पढ़ें: 11 सितंबर 2025 को आयोजित होगा डिजिटल क्रिएटिविटी का महाकुंभ
निर्देशक वेंकी ने अपने कॉन्फ्रेंस में यह भी बताया कि यह खबरें किस प्रकार वायरल हो गई यह नहीं पता परंतु उन्होंने न ही मुंबई में अनिल कपूर से मुलाकात की है और ना ही उन्हें इस मूवी के लिए कास्ट किया है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अनिल कपूर को सूर्या की आगामी तेलुगू फुल में मुख्य भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया। इस दौरान निर्देशक वेंकी अटलुरी मुंबई में अनिल कपूर से मिले उन्हें कहानी सुनाई और उन्हें फाइनल भी कर दिया । अब इन अफवाहों का मुख्य सूत्र क्या है इसके बारे में कोई भी खबर सामने नहीं आ रही परंतु निर्देशक वेंकी अटलुरी ने इस खबर को निराधार और गलत बता दिया है।
क्या है surya 46, और इसकी कास्ट
निदेशक वेंकी अटलुरी ने यह भी बताया है कि इस फिल्म में सूर्या को ही मुख्य किरदार बनाया जा रहा है। यहां तक की फिल्म का टेंटेटिव टाइटल सूर्या 46 (surya 46) रखा गया है जो की तेलुगू सुपरस्टार सूर्या की 46वीं फिल्म है। फिल्म के मुख्य कलाकार surya और ममता बैजू होंगे। फिल्म के संगीत के लिए जीवी प्रकाश कुमार को फाइनल किया गया है। यह फिल्म सितारा एंटरटेनमेंट (sithara entertainment) के अंतर्गत प्रोड्यूस की जाएगी और फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में शुरू भी की जा चुकी है 2026 की गर्मियों में रिलीज की जाएगी।