Site icon SHABD SANCHI

Venkata Datta Sai married PV Sindhu: उदयपुर में वेंकट दत्ता साईं संग फेरे लेंगी पीवी सिंधू, ओलिंपक मेडलिस्ट हैं होने वाले पति

Venkata Datta Sai married PV Sindhu: भारतीय बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु 22 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रही है। वद उदयपुर में हैदराबाद के वेंकट दत्ता साईं के साथ सात फेरे लेंगी। वेंकट दत्ता साईं ओलिंपक मेडलिस्ट के साथ एक पॉसिडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की चर्चा खूब हो रही है। पिछले महीने पीवी सिंधू ने इनकी कंपनी के लोगो का अनावरण किया था। अब दोनों शादी करने की खबर देकर सभी को चौंका दिया है। 

उदयपुर में होंगी शादी की सभी रस्में | Venkata Datta Sai married PV Sindhu

प्रसिद्ध बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु अब शादी करने को तैयार हैं। रविवार को लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल में खिताब जीतने के कुछ दिनों बाद पीवी सिंधु ने शादी का एलान की। पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता साईं की शादी 22 दिसंबर को उदयपुर में होगी। 20 दिसंबर से शादी से जुड़ी सभी रस्में व कार्यक्रम शुरू होंगे। 24 दिसंबर को हैदराबाद में दोनोें का वेडिंग रिसेप्शन होगा। 

पहले से जानते हैं दोनों परिवार 

खिलाड़ी पीवी सिंधू के पिता पीवी रमन ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, ”दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते हैं, लेकिन पिछले महीने की शादी की सभी बातें निर्धारित हुईं। सिंधू का जनवरी से कार्यक्रम काफी कड़ा है, जिसको देखते हुए शादी के लिए यही समय सर्वश्रेष्‍ठ लगा। सिंधू की ट्रेनिंग को देखते हुए दोनों परिवारों ने फैसला लिया कि 22 दिसंबर को शादी होगी। 24 दिसंबर को हैदराबाद में शादी का रिसेप्‍शन होगा। जल्‍द ही फिर सिंधू अगले सीजन के लिए अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगी, जो कि महत्‍वपूर्ण हैं। शादी से संबंधित कार्यक्रमों की शुरुआत 20 दिसंबर से होगी।”

वेंकट दत्ता साईं की हाई प्रोफाइल एजुकेशन | ALL About Venkata Datta Sai Education

पीवी सिंधू के होने वाले पति वेंकट दत्ता साईं पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के प्रबंध निदेशक जीटी वेंकटेश्वर राव के बेटे हैं। वेंकट दत्ता साईं ने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइंसेज/लिबरल स्टडीज में डिप्लोमा किया है। उन्होंने फ्लेम यूनिवर्सिटी से अकाउंटिंग और फाइनेंस में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) की डिग्री ली है। इसके अलावा उन्होंने इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बैंगलोर से डेटा साइंस और मशीन लर्निंग में मास्टर डिग्री हासिल की।

ओलिंपक मेडलिस्ट हैं वेंकट दत्ता साईं | Venkata Datta Sai IPL Connection

वेंकट दत्ता साईं एक ओलिंपक मेडलिस्ट हैं। वेंकट दत्‍ता साई ने जेएसडब्‍ल्‍यू के साथ इंटर्न व इन-हाउस कंसलटेंट के रूप में काम किया। वेंकट दत्ता साई का कनेक्शन आईपीएल से भी रहा है। उन्होंने आईपीएल में किसी टीम के खिलाड़ी या किसी सपोर्ट स्टाफ के सदस्य के तौर पर काम नहीं किया बल्कि उन्होंने टीम को मैनेज किया है। उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल पर लिखा है कि वह जेएसडब्ल्यू ग्रुप के साथ काम कर चुके हैं। जेएसडब्ल्यू ग्रुप कंपनी दिल्ली कैपिटल्स की को-ओनर है। उनकी बायो प्रोफाइल में लिखा है, “फाइनेंस एंड इकॉनमिक्स में मेरी बीबीए की डिग्री आईपीएल टीम के प्रबंधन की तुलना में बहुत कम है, लेकिन मुझे यह स्वीकार करना होगा कि मैंने इन दोनों अनुभवों से बहुत कुछ सीखा है।”

Also Read : Shobhita Shivanna Death Mystery : शोभिता शिवन्ना की मौत सुसाइड या हत्या? मौत के समय गायब थे पति सुधीर

Exit mobile version