रीवा-प्रयागराज मार्ग में फिर रेगने लगे वाहन, जगह-जगह लग रहे जाम

रीवा। जिले से लगे हुए यूपी के प्रयागराज महाकुंभ के श्रृद्धालुओं का रेला बढ़ता ही जा रहा है। यही वजह है कि रीवा-प्रयागराज हाईवे मार्ग में वाहनों का दबाब भी लगातार बना हुआ है। रविवार और सोमवार को तो मानों वाहनों की लंबी कतार लग रही है। बेला से रतहरा तक वाहनों की लंबी लाइन लगी रही और लोग आगे बढ़ने के लिए प्रयास रत रहें। वाहनों की सख्या बढ़ जाने से जगह-जगह जाम की स्थित भी बनी रही। बेला से रतहरा, जोगिनहाई, सोहागी, चाकघाट में हजारों की संख्या में वाहन न सिर्फ फंसे रहे बल्कि वाहन मानों रेगते हुए नजर आ रहे थे।
वाहनों को निकालने लगा प्रशासन
प्रयागराज जाने वाले वाहनों को निकालने के लिए प्रशासन की टीम भी लगी हुई है। चिहिन्त स्थानों पर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी भ्रमण करके व्यवस्था को अपटेड कर रहें है। तो वही यात्रियों की सुविधा के लिए कैंप भी लगाए गए है। जहां उन्हे मदद पहुचाई जा रही है।
उत्साह से भरे हुए है श्रद्धालु
महाकुंभ के लिए जा रहे श्रद्धालु उत्साह से भरे हुए नजर आ रहे है। तो वही लौट रहे लोग भी काफी खुश नजर आए। उनका कहना था कि सफर में परेशानी तो आ रही है लेकिन यात्रा शानदार है।
शहर में आवागमन प्रभावित
रीवा बाईपास में वाहनों की संख्या बढ़ जाने एवं जाम लगने के चलते शहर पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है। दरअसल शहर के रास्ते वाहन सवार लोग रतहरा हाईवें तक पहुच रहे है और इससे शहर के मुख्यमार्ग में वाहनों की संख्या बढ़ गई। जिससे शहर का आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। ट्रैफिक ज्यादा होने से शहर के अन्य मार्गो में भीड़ हो रही है। सबसे ज्यादा वाहनों के ठहराव की स्थित जयस्तभ चौराहे पर देखी जा रही है, हांलाकि डुयूटी पर तैनात पुलिस कर्मी यातायात बहाल करने में पूरी तरह से लगे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *