Site icon SHABD SANCHI

रीवा में बिना नंबर प्लेट की गाड़ी पर सिर्फ ‘कार्यपालिक मजिस्ट्रेट’ का पदनाम, यातायात पुलिस की चुप्पी

rewa

rewa

Vehicle without number plate has only designation in rewa: रीवा। वाहनों पर पंजीयन और नंबर प्लेट अनिवार्य होने का नियम आम जनता के लिए सख्ती से लागू होता है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों को इससे छूट मिलती दिख रही है। रीवा शहर के पुलिस लाइन चौराहे पर ‘कार्यपालिक मजिस्ट्रेट’ का पदनाम लिखी बिना नंबर प्लेट की गाड़ी देखी गई।

हैरानी की बात यह रही कि पास ही यातायात पुलिस का अमला मौजूद था, जो सामान्यतः बिना नंबर प्लेट के वाहनों पर चालान करता है, लेकिन इस गाड़ी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह वाहन घंटों तक चौराहे पर खड़ा रहा, लेकिन यातायात पुलिस ने चालान करने की हिम्मत नहीं दिखाई। वाहन चालक से पूछने पर उसने बेपरवाह अंदाज में कहा, “नंबर की क्या जरूरत, साहब का पदनाम ही काफी है।”

बता दें कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर यातायात पुलिस ने वाहनों पर पदनाम लिखे होने के खिलाफ विशेष अभियान चलाया था। इस 15 दिन के अभियान में नौ अधिकारियों, जिनमें सामाजिक न्याय और ऊर्जा विभाग के अधिकारी शामिल थे, पर चालान किया गया। हालांकि, प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस घटना ने नियमों के दोहरे मापदंड पर सवाल उठाए हैं, और शहरवासियों में इसे लेकर नाराजगी देखी जा रही है।

Exit mobile version