रीवा में देवी दर्शन करने मैहर जा रहे दर्शनार्थियों का वाहन पलटा, दो दर्जन लोग घायल

rewa accident

Vehicle of visitors going to Maihar to see Goddess in Rewa overturned: रीवा शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिसमें से कई घायलों की हालत गंभीर बताई गई है। सभी घायलों को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के संबंध में घायल अवधेश कुमार ने बताया कि सभी लोग उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला अंतर्गत रघुनाथपुर गांव के निवासी हैं। गांव के 25 लोग एक पिकअप में सवार होकर देवी दर्शन करने मैहर जा रहे थे, इसी दौरान जैसे ही रीवा शहर के चोरहटा पहुंचे तभी पिकअप चालक को नींद आ गई और पिकअप आगे जा रहे ट्रक में पीछे से टकरा गई। जिसके बाद चालक ने अचानक पिकअप की स्टेयरिंग घुमा दी और पिकअप खेत में जाकर पलट गई और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *