Site icon SHABD SANCHI

आसमान छू रहे टमाटर के भाव, बिगड़ा सब्जी का स्वाद

rewa -

rewa -

जहां एक तरफ टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं, तो वहीं दूसरी और अन्य सब्जियों के दाम भी मंडी में बढ़ गए हैं. मंडी में भिंडी, लौकी, अदरक, लहसुन और गोभी के दाम में भी पहले की अपेक्षा तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है.

रीवा में टमाटर के दाम इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं जैसे किसी कंपनी के शेयर। रीवा सब्जी मंडी में 24 घंटे के अंदर टमाटर के दामों में 30 रुपए प्रति किलो की बढ़ोत्तरी हुई है. मंगलवार 16 जुलाई की सुबह तक रीवा की मंडी में 70 रूपए प्रति किलो के भाव से बिकने वाले टमाटर के दाम शाम तक 100 रुपए प्रति किलो हो गए हैं. इस सीजन में टमाटर के भाव पहली बार 100 के आकड़े तक पहुंच गए हैं। जहां एक तरफ टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर अन्य सब्जियों के दाम भी मंडी में बढ़ गए हैं. मंडी में भिंडी, लौकी, अदरक, लहसुन और गोभी के दामों में भी पहले की अपेक्षा तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है.

कितना बढ़ा सब्जियों का दाम

सब्जी व्यापारियों ने बताया कि मंगलवार 16 जुलाई की सुबह तक टमाटर 1400 रुपए कैरेट मिल रहा था. जिसमें शाम तक 400 रुपए प्रति कैरेट की बढ़ोत्तरी हुई है. जिससे व्यापारियों को थोक मंडी में टमाटर 1800 रुपए कैरेट मिला। फुटकर में सब्जियों के दामों में भिंडी 30 से 50 रुपए प्रति किलो, लौकी 30 से 50 रुपए प्रति किलो, लहसुन 250 से 300 रुपए प्रति किलो, अदरक 100 से सीधे 150 रुपए प्रति किलो हो गई है.

बिना सब्जी खरीदे घर लौट रहे ग्राहक

सब्जी व्यापारियों ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में सब्जियों के दाम और भी बढ़ सकते हैं. यानी जुलाई महीने में लोगों की जेबें और भी ढीली हो सकती हैं. मंडी में सब्जी खरीदने आए ग्राहक अशोक शुक्ला ने कहा कि “मैं मंडी में सब्जियां खरीदने आया था. 500 रुपए का बजट बना के आया था. सोचा था कि कई सब्जियां ले जाऊंगा। इसके लिए मैं घर से बड़ा थैला लेकर आया. लेकिन जब यहां सब्जियां भरने लगा तो 500 रुपए में आधा थैला भी नहीं भरा. जो थैला कुछ दिनों पहले 500 रुपए में पूरा भर जाता था, अब वह आधा भी नहीं भरता है. इसके बाद जब मैं टमाटर लेने गया तो दाम सुनते ही मैं सन्न रह गया. अब आधी सब्जियां लेकर मैं वापस घर जा रहा हूं”.

Exit mobile version