vegetable Price Hike in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में प्री मानसून की बारिश होने के साथ ही सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। हफ़्तेभर पहले तक जो सब्जियां 30 से 40 रुपये प्रतिकिलो मिल रहीं थीं। वही अब 70 से 80 रुपये में बिक रही हैं। सबसे ज्यादा उछाल तो टमाटर के भाव में आया है। 30 से 40 रुपये प्रति किलो मिलने वाला टमाटर अचानक से अब 80 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गया है। इस बारे में सब्जी व्यापारियों का कहना है कि पहले तेज बारिश और फिर तीखी धूप की वजह से टमाटर की फसल ख़राब हो गई है। जिसके चलते टमाटर सहित अन्य सब्जियों के भाव बढ़ रहे हैं। सब्जी कारोबारियों के मुताबिक जुलाई महीना ऐसे ही गुजरेगा। अगस्त में नई फसल आने के बाद ही सब्जी के दामों में राहत मिलाने का अनुमान है।
सब्जी कारोबारियों के मुताबिक तेज गर्मी से सब्जियों की फसलें झुलस गई हैं। इस मौसम में पैदा होने वाली प्रमुख सब्जी की फसलें लौकी, टमाटर, भिंडी, नेनुआ और तरोई हैं जो भीषण गर्मी की भेट चढ़ गईं। जिसका असर बाजार पर भी दिखने लगा है। पैदावार कम होने से बाजार में स्थानीय सब्जियों की आवक भी घट गई है। जिससे सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। वही सब्जियों की फ़सल बर्बाद होने से किसानों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
आवक घटने से सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में सब्जियां आम आदमी की पहुंच से दूर हो रही हैं। सप्ताहभर के अंदर हरी सब्जियों के दाम में 10 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है। सबसे ज्यादा मार तो टमाटर दे रहा है। जिसके दाम 80 रुपए के पार पहुंच गए हैं। बाकि सब्जियों के दाम भी तेजी से बढ़ें हैं। अन्य सब्जियां भी 60-70 रुपए के आसपास पहुंच गईं हैं। आवक घटने की वजह से भिंडी 40 रुपये, बैगन 50 रुपये, करेला 50 रुपये, फूलगोभी 40 रुपये, बोड़ा 60 रुपये, कटहल 30 रुपये, कुंडली 40 रुपये, कद्दू 30 रुपये प्रति किलो, जबकि फूलगोभी 40 से 50 रुपये पीस बिक रहा है।
Visit our youtube channel: shabd sanchi