Veer Bal Diwas 2024 : आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की स्मृति में ‘वीर बाल दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भाग लिया और बच्चों संग संवाद किया। पीएम मोदी ने वीर बाल दिवस के मौके पर बच्चों के कुछ यूं अंदाज में मिले कि बच्चों ने निर्भीकता से देश के प्रधानमंत्री से सवाल-जवाब किया। पीएम मोदी ने भी बच्चों के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान पीएम मोदी दो छोटी दिव्यांग बच्चियों के साथ काफी लगाव के साथ बातचीत करते दिखाई दिए।
‘वीर बाल दिवस’ पर पीएम मोदी की बच्चों से हंसी-ठिठौली | Veer Bal Diwas 2024
गुरुवार को नई दिल्ली में साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की स्मृति में भारत मंडपम में ‘वीर बाल दिवस’ पर बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए और बच्चों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने कार्यक्रम में मौजूद बच्चों के साथ हंसी-ठिठौली के साथ संवाद किया। इस दौरान पीएम ने बच्चों के सवालों के जवाब भी दिए। साथ ही वीर बच्चों को बाल पुरस्कार से सम्मानित भी किया।
पीएम मोदी ने सुनें बच्चों के बहादुरी के किस्से | Sahibjada Baba Jorawar Singh-Baba Fateh Singh
वीर बाल दिवस पर पीएम मोदी ने देश के वीर बच्चों से मुलाकात की। पीएम मोदी बच्चों से कुछ यूं अंदाज में मिलें कि बच्चों के मुख पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पीएम ने पहले बच्चों से उनका हालचाल जाना और फिर उनके साहस व बाहुदरी के किस्से सुने। बच्चों ने भी पीेएम मोदी को अपनी बहादुरी के किस्से निर्भीकता के साथ सुनाएं। जिसे सुनकर प्रधानमंत्री जोर-जोर से हंसने लगे। वह नजारा कुछ ऐसा था कि जैसे पीएम मोदी भूल गए हों कि वह प्रधानमंत्री भी हैं। वह केवल बच्चों के बीच बच्चों की तरह उनसे बातें करते रहें।
पीएम मोदी ने 17 बच्चों को दिया बाल पुरस्कार | PM Modi Bal Puraskar
कार्यक्रम में पीएम मोदी से बातचीच करने वाले बच्चों में कुल 17 बच्चें शामिल थे। जिसमें सात लड़के और दस लड़कियां शामिल हैं। इसमें दो छोटी दिव्यांग बच्चियां भी शामिल थी। जिनसे पीएम मोदी काफी लगाव के साथ देर तक बात करतें दिखें। दिव्यांग बच्चियों ने प्रधानमंत्री को अनपी बातें सुनाईं। इन दोनों दिव्यांग बच्चियों ने कुर्सी पर बैठ कर बातें की। पीएम मोदी ने भी बच्चियों के कंधे पर हाथ रखकर उनके हौसलाअफजाई की तारीफ की। पीएम मोदी ने इन सभी बच्चों को बाल पुरस्कार से सम्मानित किया। बच्चों ने पीएम मोदी के हाथ से पुरस्कार प्राप्त कर गर्व महसूस किया।
पीएम ने गुरु गोविंद सिंह के दोनों साहिबजादों को किया याद |Veer Bal Diwas PM Modi
आम तौर पर बाल दिवस हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है। लेकिन 26 दिसंबर को सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादा जोरावर सिंह और उनगके बाबा फतेह सिंह की वीरता को याद करने के लिए वीर बाल दिवस मनाया जाता है। आज ही के दिन गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की शहादत हुई थी। इस कार्यक्रम में दौरान पीएम मोदी ने दोनों वीरों को याद कर उन्हें नमन किया।
पीएम मोदी ने शुरू किया सुपोषित पंचायत अभियान
वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने सुपोषित पंचायत अभियान की शुरूआत की। इसका उद्देश्य पोषण संबंधी सेवाओं के कार्यान्वयन को सुदृढ़ करके और सक्रिय सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करके पोषण संबंधी परिणामों और कल्याण में सुधार करना है। इस आयोजन के माध्यम से युवाओं को जोड़ने, इस दिवस के महत्व के बारे में जागरुकता बढ़ाने और राष्ट्र के प्रति साहस और समर्पण की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए देशभर में कई पहल भी शुरू की गई है।
Also Read : Manipur Ajay Kumar Bhalla Governor: पांच राज्यों को बदले गए राज्यपाल, मणिपुर के राज्यपाल बने अजय कुमार भल्ला