Vedanta Share Price Today : जैसा कि हम जानते हैं शेयर बाज़ार में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी रहता है। लेकिन इस सप्ताह शेयर बाज़ार में अच्छा खासा सुधार देखने को मिला है। विगत 5 दिनों में सेंसेक्स ने 3000 पॉइंट्स की बढ़त हासिल की है जबकि निफ़्टी ने गुरुवार को 24,800 का स्तर पार कर लिया। शुक्रवार को भी निफ्टी और सेंसेक्स बढ़त के साथ कारोबार के लिए खुले। इस बीच आज खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड के शेयरों में भारी तेजी दर्ज की गई है। वेदांता के शेयर आज 7 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। आपको बता दें कि वेदांता लिमिटेड अपने निवेशकों को भारी लाभांश देने के लिए काफी मशहूर है। इसका लाभांश यील्ड 8.42 फीसदी है।
वेदांता लिमिटेड के शेयरों में क्यों आई तेजी? Vedanta Share Price Today
खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 475 रुपये की बढ़त के साथ खुले, जबकि दोपहर के सत्र में यह 7 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 505.45 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। दरअसल, वेदांता ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि पैरेंट कंपनी वेदांता रिसोर्सेज द्वारा सहायक कंपनियों के जरिए रखे गए इक्विटी शेयर कर्ज मुक्त हो गए हैं। इस खबर के आने के बाद वेदांता के शेयरों पर अचानक खरीदार सक्रिय हो गए और भारी उछाल दर्ज किया जा रहा है।
बॉन्ड की अवधि 2028 तक बढ़ा दी गई है। Vedanta Share Price Today
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वेदांता रिसोर्सेज फाइनेंस II पीएलसी द्वारा जारी किए गए 1.2 बिलियन डॉलर के बॉन्ड से जुड़े सभी शेयर कर्ज मुक्त हो गए हैं। आपको बता दें कि ये बॉन्ड अगले साल 2025 में मैच्योर होने वाले थे, लेकिन इनकी समय अवधि 2028 तक बढ़ा दी गई है। वहीं, इन बॉन्ड की गारंटी Vedanta Resources Limited (VRL) , Twin Star Holdings veltar trading, Vedanta holdings जैसी सहायक कंपनियों ने दी थी।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
वेदांता के शेयरों ने निवेशकों को शानदार कमाई कराई है। पिछले साल दिसंबर 2023 में यह 2855 रुपये पर था, जो इसके शेयरधारकों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह एक महीने में करीब 1 फीसदी उछलकर 30 सितंबर 2024 को 523.60 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जो इसके शेयरों का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों में तेजी यहीं रुक गई और इस उतार-चढ़ाव के साथ यह फिलहाल इस हाई से करीब 50 फीसदी नीचे है।
Read Also : http://Wipro Share Price : 300 रूपये से भी सस्ता हुआ Wipro का शेयर, कीमत रह गई आधी