Vedanta Share Crash की खबरों से मंगलवार को शेयर बाजार में हलचल मची हुई थी जब वेदांता लिमिटेड के शेयर में तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गई यह गिरावट अचानक नहीं हुई थी बल्कि इसके पीछे कई महत्वपूर्ण कारण थे। तो चलिए हम जानते हैं वह पांच मुख्य कारण कौन-कौन से थे जिसकी वजह से Vedanta Share Price में भारी गिरावट देखी गई है।

क्या है Vedanta Share में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट का कारण
- अमेरिका में कॉपर इम्पोर्ट पर 50% टैरिफ की घोषणा
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कॉपर इंपोर्ट पर लगभग 50% टैरिफ लगाने की घोषणा ने वैश्विक मेटल सेक्टर को एक shock दिया जिससे अंतर्राष्ट्रीय कॉपर की मांग पर इसका असर पड़ा। दरअसल अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा कॉपर उपभोक्ता है और इस फैसले का सीधा असर अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय कॉपर इंडस्ट्री पर पड़ता है। Vedanta मेटल सेक्टर की एक बड़ी कंपनी है जो इससे सीधे प्रभावित हुई है।
- वैश्विक कॉपर की कीमतों में अनिश्चितता
इंटरनेशनल मार्केट में कॉपर की कीमत को लेकर अभी भी अस्थिरता बनी हुई है, COMEX और LME जैसे प्लेटफार्म पर कॉपर को लेकर Vedl share price में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है जिसका असर सीधे वेदांतक जैसे प्रोडक्शन पर पड़ा है। जिसके कारण Vedanta Share में निवेश करने वाले व्यक्तियों की चिंता और बढ़ गई है।
- निवेशकों की धारणा में गिरावट
Vedanta की यूके में स्थित सब्सिडियरी कंपनी ने फाइनेंशियल स्थिति को लेकर गंभीर चिंता जताई है, निवेश करने वाले व्यक्ति इस कंपनी के लिए लंबे समय तक प्रदर्शन के लिए खतरे के रूप में देख रहे हैं जिससे Vedanta Share Price पर एक दबाव बना हुआ है।
- निफ्टी मेटल इंडेक्स में कमजोरी
टाटा स्टील, हीडालको, सेल जैसे मेटल शेयर कंपनी के साथ-साथ Vedanta शेयर कंपनी भी निफ्टी मेडल इंडेक्स में गिरावट में शामिल हो चुकी है जिसका असर वेदांता के प्रदर्शन पर पढ़ रहा है।
और पढ़ें: Upcoming IPO in July 2025: पैसा कमाने का इससे बढ़िया मौका नहीं मिलेगा
- घरेलू व वैश्विक मांग में गिरावट की आशंका
टैरिफ होने के कारण अमेरिका में कॉपर की मांग घटने की संभावना बढ़ गई है जिसका असर भारत की एक्सपोर्ट प्लानिंग पर देखने को मिल सकता है जिसके कारण Vedanta news की खबर सुनने से निवेश करने वाले लोगों की निगाहें अभी भी Vedanta Share पर टिकी हुई है।
Vedanta Share Crash फिलहाल कई प्रकार के घरेलू चीजों के चलते सामने आया है लेकिन अगर इसी प्रकार के हालात रहे तो आने वाले सप्ताह में Vedanta Share Price में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है हालांकि लंबे समय तक निवेश करने वाले लोगों के लिए यह सतर्क होने का अवसर हो सकता है।