Vedanta और Cyient सहित ये शेयर शुक्रवार को कराएंगे कमाई! जानें डिटेल्स

Indian currency notes arranged in hand symbolizing savings and personal financial planning

Stocks to Watch Today 12 December 2025: गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. जी हां बीते दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स ने 84,456 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.51 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 84,818 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 50 ने गुरुवार को 25,771 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.55 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 25,898 के लेवल पर बंद हुआ.

ऐसे में अब बात शुक्रवार की करते हैं कि, जब शुक्रवार को बाजार खुलेगा तो निवेशकों की नज़र किन कंपनियों के स्टॉक पर रहने वाली है. इनमें उन कंपनियों के नाम शामिल है, जिन्होंने गुरुवार को अपना कॉरपोरेट अपडेट्स दिए है.

Vedanta Share News

Vedanta ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि उसे आधिकारिक तौर पर जेनजाना निकेल, क्रोमियम और पीजीई खनिज ब्लॉक के लिए सफल बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में चुना गया है. यह अप्रूवल कंपनी द्वारा सभी आवश्यक कानूनी और नियामक चरणों को पूरा करने के बाद प्राप्त हुआ. क्रिटिकल मिनरल ऑक्शंस (ट्रेंच III) के तहत इस ब्लॉक को जीतने से बैटरी, इलेक्ट्रॉनिक्स और क्लीन एनर्जी जैसे उद्योगों में इस्तेमाल होने वाले महत्वपूर्ण खनिजों के वेदांता के पोर्टफोलियो को और मजबूती मिलेगी.

Cyient Share News

Cyient ने 11 दिसंबर को घोषणा की कि उसने अबू धाबी स्थित टेक्नोलॉजी और डिजिटल सेवा कंपनी अबू धाबी एंड गल्फ कंप्यूटर एस्ट (ADCE) का अधिग्रहण कर लिया है. यह अधिग्रहण साइयेंट को अपने कारोबार को बढ़ाने और मध्य पूर्व इलाक़े में अपनी मौजूदगी को मजबूत करने में मदद करेगा.

Honasa Consumer Share News

तेजी से बढ़ती भारतीय ब्यूटी और व्यक्तिगत देखभाल कंपनी, होनासा कंज्यूमर ने रेजिनाल्ड मेन की मूल कंपनी, बीटीएम वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण कर लिया है. रेजिनाल्ड मेन पुरुषों के लिए एक प्रीमियम पर्सनल केयर ब्रांड है, जिसकी स्थापना अगस्त 2022 में तृषा रेड्डी तलसानी ने की थी.

Kansai Nerolac Paints Share News

बीते दिन यानी 11 दिसंबर, 2025 को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपनी श्रीलंकाई सहायक कंपनी, कंसाई पेंट्स लंका (प्राइवेट) लिमिटेड में अपनी पूरी 60% हिस्सेदारी श्रीलंकाई कंपनी अताइर (प्राइवेट) लिमिटेड को बेचने की मंजूरी दी. कंपनी इस बिक्री को पूरा करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करेगी. कंसाई पेंट्स लंका कंपनी की प्रमुख सहायक कंपनी नहीं है, और बिक्री पूरी होने के बाद यह कंपनी की सहायक कंपनी नहीं रहेगी.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *