Site icon SHABD SANCHI

Vedanta Dividend News : Vedanta Board ने 8.5 रुपये प्रति शेयर के चतुर्थ अंतरिम लाभ को दी मंजूरी

Vedanta Dividend,Vedanta Dividend News : अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता आज बोर्ड मीटिंग करेगी, जिसमें शेयरधारकों के लिए एक बार फिर बड़े तोहफे का ऐलान हो सकता है। कंपनी आज इस बोर्ड मीटिंग में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए चौथे अंतरिम लाभांश का ऐलान करेगी। चालू वित्त वर्ष में वेदांता ने अब तक 3 बार में कुल ₹35 प्रति शेयर का लाभांश दिया है। इसके लिए कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को पहले ही सूचित कर दिया है।

चालू वित्त वर्ष के इस चौथे अंतरिम लाभांश के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है। इसकी रिकॉर्ड डेट 24 दिसंबर 2024 है। इसका मतलब यह है कि अगर आज बोर्ड में अंतरिम लाभांश के फैसले पर मुहर लग जाती है तो 24 दिसंबर तक शेयर रखने वाले शेयरधारकों को इस लाभांश का फायदा मिल सकेगा।

Flls और Mutual fund ने बढ़ाई हिस्सेदारी

वेदांता में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाले प्रमोटर ग्रुप ने जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 59.32% से घटाकर 56.38% कर दी है। प्रमोटर के 99.99% शेयर गिरवी रखे जा चुके हैं। इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) और म्यूचुअल फंड ने वेदांता में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। FII ने वेदांता में अपनी हिस्सेदारी 10.23% से बढ़ाकर 11.45% कर दी है। वहीं, म्यूचुअल फंड ने अपनी हिस्सेदारी 5.34% से बढ़ाकर 7.62% कर दी है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत। Vedanta Dividend News

शेयर में यह तेजी कंपनी के हालिया नतीजों के बाद देखने को मिल रही है। सितंबर तिमाही में वेदांता का मुनाफा ₹4,352 करोड़ रहा। करीब एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी को 1,783 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। आय साल-दर-साल 3.6% गिरकर 37,171 करोड़ रुपये रह गई। EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी 44% बढ़कर 10,364 करोड़ रुपये हो गया। कमोडिटी की कीमतों में स्थिरता, बचत की पहल और बिजनेस सेगमेंट में हाई प्रीमियम का फायदा कंपनी को मिला।

शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया। Vedanta Dividend News

शेयर के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले एक साल में यह शेयर करीब दोगुना हो गया है। इसकी तुलना में निफ्टी 50 में सिर्फ 16% की तेजी देखने को मिली है। शेयर में इस तेजी के बीच वेदांता का कुल बाजार पूंजीकरण अब ₹19 लाख करोड़ को पार कर गया है।आपको बता दें वेदांता के शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वेदांता का मार्केट कैपिटलाइजेशन (वेदांता एम-कैप) करीब 1.93 लाख करोड़ रुपये है। मार्केट एक्सपर्ट्स ने वेदांता के शेयर का टारगेट प्राइस ‘600 रुपये प्रति शेयर’ और ‘खरीदें’ रेटिंग दी है।

Read Also : http://Vedanta Share Price Today: Vedanta के शेयरों में 7 फ़ीसदी उछाल, निवेशकों की बल्ले बल्ले

Exit mobile version