Vastu Tips For Office: वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप अपने व्यावसायिक स्थल पर आर्थिक समृद्धि प्राप्त करना चाहते हैं तो कुछ वास्तु नियमों का पालन करना अनिवार्य है। वास्तु शास्त्र में सकारात्मक उर्जा संचार का बहुत ज्यादा महत्व माना जाता है। ऐसे में यदि आप अपने कार्य स्थल पर कुछ ऐसी वस्तुएं स्थापित करते हैं जिससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सके तो यह आपकी तरक्की में आपका पूरा साथ देते हैं। आज के इस लेख में हम आपको इसी से जुड़े कुछ आसान वास्तु टिप्स बताएंगे।
ऑफिस में पैसा और तरक्की पाने के उपाय (office ke liye vastu upay)
जैसा कि हमने बताया वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप अपने कार्य स्थल पर कुछ जरूरी वबदलाव करते हैं तो यह आपको न केवल आर्थिक समृद्धि(dhan pane ke upay) दिलाते हैं बल्कि क्लाइंट को अट्रैक्ट करने में भी मदद करते हैं। आईए जानते हैं सकारात्मक ऊर्जा के संचार हेतु कार्य स्थल पर किए जाने वाले कुछ आसान उपाय(workplace vastu tips)
तिजोरी में हल्दी की गांठ: यदि आप अपने कार्य स्थल की तिजोरी में एक हल्दी की गांठ रख देते हैं तो इससे आपके कार्य स्थल पर आर्थिक वृद्धि आने लगती है यहां तक की आपके पास क्लाइंट की भरमार हो जाती है।
तिजोरी में रखे चांदी का सिक्का: यदि आप अपने कार्य स्थल की तिजोरी में चांदी के सिक्के रखते हैं तो इससे मानसिक शांति तो मिलती ही है साथ ही धन की प्राप्ति के नए अवसर भी बनने लगते हैं। इससे व्यवसाय में सफलता निश्चित रूप से मिलती है।
कुबेर यंत्र की स्थापना(kuber yantra): आप अपने कार्य स्थल के उत्तर पूर्व दिशा में कुबेर यंत्र की स्थापना भी कर सकते हैं। इससे धन की समृद्धि का प्रभाव बढ़ता है और आपको पैसों से जुड़ी कोई भी परेशानी नहीं आती।
और पढ़ें: Akshay Tritiya Par Kya Kharide: इस अक्षय तृतीया सोना-चांदी नहीं बल्कि खरीदें यह वस्तुएं
व्यावसायिक स्थान पर करें वास्तु का पालन(office ki disha): यदि आप अपने कार्य स्थल को दक्षिण पश्चिम दिशा में स्थापित करते हैं और कार्य करते समय उत्तर पूर्व की दिशा में मुख कर कार्य करते हैं तो यह व्यवसाय निश्चित ही सफल माना जाता है। यदि ऐसा नहीं कर पाते तो कम से कम उत्तर पूर्व की दिशा में मुख की ओर कार्य करने का प्रयास करें ताकि ज्यादा से ज्यादा धन आकर्षित हो सके।
कार्य स्थल पर तिजोरी की दिशा: हमेशा अपने कार्यस्थल पर तिज़ोरी को दक्षिण पश्चिम की दिशा में स्थापित करें ताकि तिजोरी का मूंह उत्तर पूर्व की दिशा में खुले। इससे हमेशा धन की वृद्धि होती है वही कोशिश करें की तिजोरी दीवार से सटाकर न रखें।
कार्यस्थल पर रखें साफ सफाई: हमेशा अपने कार्य स्थल पर साफ सफाई रखने की कोशिश करें। गंदगी और अव्यवस्था वाले वातावरण में कभी भी माता लक्ष्मी नहीं आती ऐसे में आपको केवल धन हानि का सामना करना पड़ता है।