Vastu Tips for Main Door: घर का मुख्य द्वार वास्तु की दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है क्योंकि यही वह स्थान होता है जहां से सकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करती है। इसीलिए घर के मुख्य द्वार को प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। परंतु यदि आप घर के मुख्य द्वार के आसपास कुछ ऐसी वस्तुएं रख देते हैं जो ऊर्जा को बाधित करती है तो सकारात्मक ऊर्जा नकारात्मक ऊर्जा में बदल जाती है और घर के अंदर प्रवेश करने लगती है। इसीलिए हमेशा घर के मुख्य द्वार पर वास्तु संगत वस्तुएं ही रखें फिर चाहे वह पौधे ही क्यों ना हो।

घर के मुख्य द्वार से सकारात्मक ऊर्जा का होता है प्रवेश
जी हां, घर के मुख्य द्वार के बाहर यदि आप ऐसे पौधे लगाते हैं जो नकारात्मक ऊर्जा का संचार सुनिश्चित करते हैं तो इससे घर के अंदर भी नकारात्मक ऊर्जा आने लगती है। पौधे प्राण वायु आकर्षित करते हैं ऐसे में कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो सकारात्मक ऊर्जा खींच लेते हैं और घर के अंदर नकारात्मक ऊर्जा भेजने लगते हैं और आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
कौन से पौधे घर के प्रवेश द्वार के सामने नहीं रखना चाहिए
बोनसाई पौधे: बोनसाई पौधे वास्तु शास्त्र में निषेध माने जाते हैं। इन पौधों को जबरदस्ती छोटा बना दिया जाता है। विशेष प्रक्रिया से इनका विकास रोक दिया जाता है ऐसे में बोनसाई पौधे यदि अपने घर के प्रवेश द्वार के आसपास रखे तो इससे घर के घर में नकारात्मक ऊर्जा आने लगती है।
और पढ़ें: पितृपक्ष में क्यों अनिवार्य माने जाते हैं कुशा, तिल अक्षत और जौ
कैक्टस: कैक्टस दिखने में भले ही आकर्षक होता है परंतु घर के प्रवेश द्वार के बाहर यदि कैक्टस लगाया जाए तो यह नकारात्मक ऊर्जा खींचने लगता है जिसकी वजह से घर के अंदर भी नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करने लगती है इससे घर में झगड़ा तनाव मानसिक बेचैनी उत्पन्न होती है।
इमली का पौधा: आमतौर पर इमली का पौधा काफी लाभकारी होता है। परंतु घर के प्रवेश द्वार के सामने इमली का पौधा लगाना अशुभ माना जाता है। इमली का पौधा नकारात्मक मान्यता से जुड़ा होता है और प्रवेश द्वार के नजदीक होने की वजह से यह शांति और नकारात्मकता उत्पन्न करता है।
फल देने वाले पेड़: घर के प्रवेश द्वार के आसपास फल देने वाले पेड़ भी नहीं रखना चाहिए क्योंकि इस प्रकार के पेड़ जहां एक ओर गंदगी और अव्यवस्था उत्पन्न करते हैं वही ऐसे पेड़ नकारात्मक ऊर्जा को भी सक्रिय कर देते हैं हमेशा प्रवेश द्वार के आसपास फुल और हर्ब वाले पौधे ही लगाएं