Vastu Tips for Interview: जीवन की सबसे महत्वपूर्ण चुनौतियां में से नौकरी का इंटरव्यू सबसे खास माना जाता है। चाहे आपके पास कितनी भी डिग्रियां क्यों ना हो, कितने भी अनुभव क्यों ना हो एक कमरे में बैठकर पूछे गए कुछ सवाल आपके करियर और जीवन की दिशा तय करते हैं। इसी वजह से हर उम्मीदवार चाहता है कि इंटरव्यू के दौरान उसे सफलता अवश्य रूप से मिले ताकि उसका जीवन भी सही दिशा में चलने लगे।

परंतु क्या आप जानते हैं कि इंटरव्यू के दौरान हमारे मन और मनोबल पर ऊर्जा का प्रभाव (vastu tips for successful career) पड़ता है। जी हां ,सही दिशा, सही रंग, सही समय हमारे इंटरव्यू पर असर डाल सकते हैं और आज के इस लेख में हम इसी से जुड़ी जानकारी आपको उपलब्ध करवाएंगे।
इंटरव्यू में कैसे बनें सक्सेसफुल
जी हां, इंटरव्यू के दौरान यदि आपने सही वास्तु नियम का पालन किया तो निश्चित ही इंटरव्यू में सफलता हासिल कर सकते हैं क्योंकि इंटरव्यू के दौरान सही वास्तु नियम पालन(vastu tips for success) करने से हमारी ऊर्जा सकारात्मक हो जाती है, आत्मविश्वास उच्च स्तर पर पहुंच जाता है और मानव स्थिति संतुलित हो जाती है। ऐसे में इन सभी के साझा गुणों से हम आत्मविश्वास के साथ इंटरव्यू क्रैक कर सकते हैं और नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
और पढ़ें: जन्माष्टमी पर करें राशि अनुसार दान और पाएं श्री कृष्ण की कृपा
आईए जानते हैं इंटरव्यू में सफलता पाने के 5 प्रभावी वास्तु टिप्स (job interview me kamyab hone ke liye kya kare)
सही दिशा में कदम बढ़ाना: जब भी आप घर से इंटरव्यू के लिए बाहर निकले तो पहला कदम उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा की ओर बढ़ाएं। वास्तु शास्त्र में यह दिशा सकारात्मक ऊर्जा और सफलता का प्रतीक मानी जाती है। ऐसे में इस दिशा में पहला कदम बढ़ाने से ही मानसिक शांति और आत्मविश्वास की प्राप्ति होती है।
हरे रंग का उपयोग करें: इंटरव्यू में यदि आप हरे रंग की शर्ट, ड्रेस, दुपट्टा, बैग या रुमाल शामिल करते हैं तो इससे सकारात्मक का संचार होता है। आपकी ऊर्जा संतुलित हो जाती है ऐसा करने पर आपका बुध भी शुभ हो जाता है जिससे वाणी में आत्मविश्वास झलकने लगता है और आपका इंटरव्यू अच्छा जाता है।
साफ सुथरे जूते पहने: इंटरव्यू में जूतों का भी काफी महत्व होता है। हमेशा इंटरव्यू में जाते समय साफ सुथरे पॉलिश किए हुए जूते पहने। जूते कहीं से भी कटे फटे नहीं होने चाहिए कोशिश करें कि इंटरव्यू के दिन काले या भूरे रंग को के जूते ही पहने। इन्हें अच्छी तरह से साफ कर ले ताकि यह आस पास की सकारात्मक ऊर्जा आकर्षित करते रहे।
वास्तु संगत समय पर घर से बाहर निकले: इंटरव्यू के दौरान यदि आप सुबह 6 से 10:00 बजे तक घर से बाहर निकलते हैं तो मानसिक तनाव समाप्त हो जाता है और आंतरिक ऊर्जा बढ़ जाती है। यह समय उच्चतम सकारात्मक शक्तियों का समय होता है। ऐसे में इस दौरान घर से बाहर निकलने पर इंटरव्यू में सफलता के चांसेस बढ़ जाती है। देर से निकलने पर इंटरव्यू में नकारात्मकता हावी हो सकती है।
इंटरव्यू से पहले मंत्र जाप करें: इंटरव्यू शुरू होने से पहले अपनी आध्यात्मिक ऊर्जा बढ़ाने हेतु गणेश मंत्र का 11 बार जाप करें। यह मंत्र जाप आप पूर्व दिशा की ओर बैठकर कर सकते हैं। इस मंत्र का जाप करने से आत्मविश्वास बढ़ता है और इंटरव्यू के दौरान होने वाली गलतियां कम हो जाती।