पाना चाहते हैं बरकत तो निकाल फेंके रसोई घर से इन चीजों को आज ही

Vastu Tips for House

Vastu Tips for House: किसी भी व्यक्ति की तरक्की में उसके घर का वास्तु काफी महत्वपूर्ण साबित होता है । व्यक्ति के जीवन में सुख आने वाला है या दुख यह उस घर का वास्तु निर्धारित करता है। कई बार हम कुछ ऐसी वस्तुएं घर में ला लेते हैं जिसकी वजह से घर का वास्तु बिगड़ जाता है और हमारे जीवन पर उसके बुरे प्रभाव पड़ते हैं । इनमें से एक है रसोई घर में इस्तेमाल की जाने वाली कुछ आम वस्तुएं

Vastu Tips for House
Vastu Tips for House

जी हां, रसोई घर में कुछ ऐसी वस्तुएं होती हैं जिनकी वजह से हमारे घर का वास्तु बिगाड़ सकता है और घर में नकारात्मक ऊर्जा फैल सकती है। आज के इस लेख में हम आपको इन्हीं कुछ वस्तुओं के बारे में बताने वाले हैं जिनकी वजह से आपके रसोई घर में नकारात्मक का संचार होता है और धीरे-धीरे यह आपके जीवन में भी फैल जाता है।

ऐसी वस्तुएं हैं जिन्हें अपने रसोई घर में रखना है वर्जित

टूटे हुए बर्तन: यदि आपके रसोई घर में टूटे हुए बर्तन रखे हैं तो उन्हें जल्द से जल्द बाहर निकाल कर फेंक दें क्योंकि टूटे हुए बर्तन ग्रहों को रूष्ट करते हैं और घर में गरीबी को न्योता देते हैं । टूटे हुए बर्तनों की वजह से घर में झगड़ा और क्लेश भी होते हैं।

खाली बर्तन: वास्तु शास्त्र में धातु के खाली बर्तनों को अशुभ माना जाता है। यदि आपके घर में भी धातु के खाली बर्तन हैं तो हमेशा इन्हें ढक्कन से ढक कर रखें क्योंकि खाली बर्तन गरीबी और दरिद्रता को आकर्षित करते हैं । इससे माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है और आपके घर से उल्टे पैर चली जाती है ।

औषधि और दवाइयां: रसोई घर में कभी भी औषधि और दवाई नहीं रखनी चाहिए। रसोई घर स्वास्थ्य का प्रतीक होता है ,ऐसे में रसोई घर में दवाइयों को रखने की वजह से वास्तु प्रभावित होता है और स्वास्थ्य खराब होने की आशंका बनी रहती है इसीलिए हमेशा दवाइयां को रसोई घर से बाहर ही रखें।

मुरझाए हुए पत्ते या पौधे: रसोई घर सकारात्मक का प्रतीक होता है ऐसे में रसोई घर में कभी भी मुरझाए पत्ते या पौधे नहीं रखना चाहिए । मुरझाए पौधे फूल अपने रसोई घर में रखने पर नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगती है और वह आपके जीवन पर भी हावी हो जाती है।

गंदा और अस्त व्यस्त सामान: रसोई घर को कभी भी गंदगी से भरा हुआ ना रखें । रसोई घर में साफ सफाई और व्यवस्था का उचित ध्यान रखें। अस्त व्यस्त और गंदगी से भरे रसोई घर को वास्तु शास्त्र में सही नहीं माना जाता कहा जाता है कि इसकी वजह से ग्रह दशा भी खराब होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *