Vastu Tips For Energy Flow: कई बार हम घर में कुछ ऐसे छोटे-छोटे काम कर लेते हैं जो हमारे घर की वस्तु ऊर्जा को ब्लॉक करते हैं। जी हां, जैसे कहीं भी कपड़े उतार कर छोड़ देना, किसी भी कोने में इस्तेमाल किए हुए कपड़ों का ढेर बना देना, धुले हुए कपड़ों को इकट्ठा कर एक जगह पटक देना, या मैले कपड़ों का अंबार इकट्ठा करना। जी हां, हमें लगता है कि यह सब करने से क्या ही फर्क पड़ेगा? परंतु इस छोटी सी गलती का फर्क वास्तु और वास्तविक जीवन दोनों में पड़ता है।

जी हां, कपड़े गलत जगह पर रखने से न केवल घर की ऊर्जा बाधित होती है बल्कि आपकी सेहत आर्थिक स्थिति और पारिवारिक माहौल पर भी नकारात्मक असर पड़ता है। वास्तु शास्त्र में घर के एक खास कोने में कपड़े रखना बेहद अशुभ कहा जाता है। कहा जाता है कि ऐसा करने से घर में कलह, बीमारी, अनचाहे व्यवधान आने लगते हैं और आज हम आपको यही बताने वाले हैं ताकि आप भी घर में इस कोने में गलती से भी कपड़ों का ढेर ना लगाएं।
कौन सा कोना है जहां कपड़ो का ढेर रखना अशुभ माना जाता है
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की उत्तर-पूर्व दिशा जिसे हम ईशान कोण कहते हैं इस कोने में कपड़ों का ढेर लगाना अशुभ माना जाता है। यह दिशा भगवान की होती है, जहां पूजा, ध्यान, सकारात्मक ऊर्जा का होना अनिवार्य है। ऐसे में इस दिशा में गलती से भी गंदे कपड़े, धुले हुए कपड़े, यहां तक की कपड़े सुखाने की व्यवस्था या स्त्री करने की व्यवस्था न करें। घर के इस कोने को केवल शुद्ध और सकारात्मक बनाए रखें।
इस दिशा में कपड़े रखने से क्या होता है
- सकारात्मक ऊर्जा में ब्लॉकेज: उत्तर पूर्व दिशा देवों की दिशा होती है, यहां कपड़ों का ढेर लगाने से ऊर्जा ब्लॉक हो जाती है। घर में होने वाले सारे पवित्र काम रुक जाते हैं और मानसिक तनाव बढ़ जाता है।
- आर्थिक नुकसान: वास्तु शास्त्र में ईशान कोण को आर्थिक प्रभाव की दिशा कहा जाता है। इस दिशा को यदि संवार कर और सजा कर रखा गया तो घर में पैसे की बरकत होती है। अन्यथा अनचाहा खर्च होने लगता है और धन प्रवाह रुक जाता है।
- सेहत पर बुरा असर: ईशान कोण में कपड़ों का ढेर लगाने से घर की पॉजिटिव एनर्जी ब्लॉक हो जाती है,जिससे घर में रहने वाले लोगों की सेहत खराब होने लगती है ऐसे में इस कोने में गलती से भी कपड़ों का ढेर ना लगाएं।
घर में कपड़े रखने की सही दिशा कौन सी है
वास्तु शास्त्र के अनुसार मैले कपड़े, धुले हुए कपड़े या कपड़े सुखाने की दिशा उत्तर पश्चिम बताई गई है। यह दिशा हवा और गति की दिशा होती है। यहां गंदे धोने वाले कपड़े रखने, धुले हुए कपड़े रखने या कपड़े सुखाने की व्यवस्था करने से ऊर्जा ब्लॉक नहीं होती। हालांकि ध्यान रखें कि मैले और गंदे कपड़े भी व्यवस्थित रूप से रखें और गंदे कपड़ों का ढेर 24 घंटे से ज्यादा ना रहने दे। धुले हुए कपड़ों को भी 48 घंटे के अंदर फोल्ड कर व्यवस्थित तरीके से अलमारी में रख दे ताकि घर का ऊर्जा का प्रवाह बना रहे।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
