Site icon SHABD SANCHI

सतना में स्वामी जीयलदास उदासीन का वर्सी महोत्सव प्रारंभ, निकाली गई विशाल प्रभात फेरी

Varsi Mahotsav of Swami Jeeldas Udasin

Varsi Mahotsav of Swami Jeeldas Udasin

Varsi Mahotsav of Swami Jeeldas Udasin: सतना में सतगुरु स्वामी जीयलदास उदासीन का 34वाँ वर्सी महोत्सव कंवर नगर सिन्धी कॉलोनी स्थित श्री संतधाम में महंत स्वामी ईश्वरदास उदासीन जी के सानिध्य 22 मार्च से बड़ी धूमधाम से प्रारंभ हुआ। वर्सी महोत्सव के अवसर पर सर्वप्रथम स्वामी जी के सानिध्य में श्री संतधाम से प्रातः 6:00 बजे विशाल प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमे समाज की महिलाओं युवाओं व बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

समाज द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया एवं प्रसाद का वितरण किया प्रभात फेरी कंवर नगर सिन्धी कॉलोनी का भ्रमण करते हुए श्री संतधाम में संपन्न हुई। तत्पश्चात स्वामी जी के सानिध्य में प्रात: 9 बजे सामूहिक हवन यज्ञ का आयोजन किया गया तब पश्चात दोपहर 12:00 बजे गरीबों एवं अपाहिज़ों के भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की तादाद में भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। आश्रम से ओमप्रकाश उदासीन ने बताया उसी कड़ी में 23 मार्च रविवार को प्रातः 9 बजे संगीतमय में सुंदरकांड का पाठ का आयोजन होगा एवं दोपहर 12 बजे से कन्याभोज का आयोजन किया गया है। 24 मार्च दोपहर 12:00 बजे गुरु श्रीचंद्र सिद्धांत सागर का पाठ भोग तप्पश्चात ब्राह्मणों एवं संत समाज का प्रीतिभोज व आम भंडारे का आयोजन किया गया है। शाम 7:00 बजे वर्सी महोत्सव मेला समाप्ति का पल्लव व गुरु जी के श्री मुखारबिंदी से संदेश। महंत स्वामी ईश्वरदास उदासीन व श्री संतसेवा मंडल ने समाज के सभी माताओ बहनों बुजुर्गों से सपरिवार व मित्रों सहित वर्सी महोत्सव में शामिल होकर अपना जीवन धन्य बनाने का अनुरोध किया है।

Exit mobile version