वैरसिया पुलिस ने किया लूट का पर्दाफाश, 06 आरोपी गिरप्तार

भोपाल। थाना बैरसिया में 12 जनवरी को फरियादी अजय कुशवाह पिता राधेश्याम कुशवाह निवासी पूरन कालोनी लटेरी जिला विदिशा ने पुलिस को सूचना दिया कि 9 जनवरी को एक अज्ञात नम्बर से फोन आया। जिसमे महिला बोल रही थी कि बैरसिया में बर्थडे पार्टी के फोटो एवं वीडियो बनाना है तो में दिनांक 12 जनवरी को शांम करीबन 07रू30 बजे बैरसिया आया व जिस नम्बर से फोन आया था उस नम्बर पर फोन लगाया तो उसने बोला की नरसिंहगढ रोड पर पेट्रोल पम्प के पास आ जाओ तो मै पेट्रोल पम्प के पास पहुंचा जहां मुझे एक व्यक्ति मिला जो मुझे देवलखेडा रोड पर लेकर गया। देवलखेडा रोड पर उसके अन्य साथी मिले जिन्होने मेरी मोटर सायकिल, मेरे कैमरे, मोबाईल व वीडियो ग्राफी का सामान छीन लिया,।
फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना बेरसिया मे लूट की धारा के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस टीम के द्वारा घटना के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये तथा तकनीकि सहायता ली गई। पुलिस टीम द्वारा पृथक पृथक स्थानो पर आरोपी की तलाश की गई। 14.01.25 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लूट के आरोपी लूट का सामान बैरसिया बेचने के लिये आ रहे है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के आने के रास्ते पर सजगता से एम्बुश लगाया गया तथा मुखबिर द्वारा बताये हुलिये की कार व मो०सा० आने पर घेराबंदी कर लूटा गया सामान व लूटी गई मो०सा० एवं घटना में उपयोग की गई सफेद रंग की कार को पकडने में सफलता पाई है।
पकड़े गए आरोपियों में अनिकेत बैरागी पिता राजेशदास बैरागी उम्र 21 साल निवासी ग्राम हिंगली थाना शमशाबाद जिला विदिशा, खालिद खां पिता नवीशेर खां उम्र 35 साल निवासी पंडित दीनदयाल कालोनी महुआखेडा बैरसिया थाना बैरसिया आदि के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *