Site icon SHABD SANCHI

Varanasi News: बारिश से ढह गए दो जर्जर मकान, एक की मौत कई घायल, प्रधानमंत्री ने ली जानकारी

varanasi news

varanasi news

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लगातार हो रही बारिश से बड़ा हादसा हो गया। काशी विश्वनाथ मंदिर के पास येलो जोन में देर रात दो मकान ढह गए। इसमें एक महिला की मौत हो गई। जबकि करीब 9 से अधिक लोग मलबे में दबे हुए हैं। एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी है। पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मैदागिन और गोदौलिया से काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले गेट नंबर 4 को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बड़ा हादसा हुआ जिसमें दो मकान गिरने की वजह से एक महिला की मौत हो गयी और नौ से ज्यादा लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। मलबे में दबे लोगों में एक महिला पुलिस कर्मी भी शामिल थी जो ड्यूटी पर तैनात थी। मामला मंगलवार की भोर करीब तीन बजे का है जब एक मकान भरभरा कर गिरा गया और कुछ देर बाद दूसरा मकान भी गिर गया। कई लोग इस हादसे के चपेट में आ गए। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गयी और कई लोग घायल भी हो गए और कई लोग अभी भी मलबे में फसे हुए हैं। तैनात महिला पुलिस कर्मी को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

मकान मरम्मत की नहीं मिली थी मंजूरी ;

मिली जानकारी के मुताबिक गिरने वाला मकान लगभग 70 साल पुराना था जो लगातार बारिश के पानी से जर्जर हो चुका था। मकान के मालिक ने बताया की- मकान काफी पुराना होने की वजह से अंदर से जर्जर हो चुका था जिसकी मरम्मत करवाने के लिए कई बार आवेदन किया गया पर मंजूरी नहीं दी जा रही थी। मरम्मत के लिए मंजूरी इस लिए ज़रूरी थी क्योंकि घर काशी विश्वनाथ मंदिर से काफी करीब था।

प्रधानमंत्री ने ली घटना की पूरी जानकारी ;

घटना की जानकारी मिलते ही NDRF की टीम मौके पर पहुंच गयी और मलबे में दबे लोगों को वहां से निकालने लगी। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वाराणसी के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह ही मंडल आयुक्त कौशल शर्मा से इस हादसे की जानकारी ली और प्रधानमंत्री ने मृत महिला के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और इस दुर्घटना में हुए सभी घायल लोगों का अच्छा इलाज प्रदान कराने के निर्देश भी दिए।

Exit mobile version