Indian Railway News: भारतीय रेलवे बहुत जल्द कई रूटों पर वंदे भारत की स्लीपर ट्रेन शुरू करने वाला है. इसी क्रम में नई दिल्ली और हावड़ा के बीच चलने वाली यह ट्रेन भी शामिल है. राजधानी एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस के बाद यह इस रूट पर तीसरी प्रीमियम ट्रेन सेवा होने वाली है इससे जुड़ी सभी बातें आपको बतायेंगे कितना किराया लगेगा कहाँ से गुजरेगी कहाँ रुकेगी…..
Vande Bharat Sleeper Train कब अस्तित्व में आई
गौरतलब है कि, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने BEML द्वारा इंटीग्रल कोच फैक्ट्री तकनीक के साथ विकसित वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का अनावरण सितंबर 2024 में किया था. जी हाँ तभी से इसकी शुरुआत हुई और यह ट्रेन अस्तित्व में आई. हालांकि अभी रेलवे ने नई दिल्ली-हावड़ा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के लॉन्च के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह ट्रेन बहुत जल्द पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है.
महज 15 घंटों में पूरा होगा 1449 किलोमीटर का सफर
Delhi-howrah vande bharat sleeper train 15 घंटे से कम समय में 1449 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यह 160 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से चल सकती है. यह ट्रेन राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस दोनों को पीछे छोड़ते हुए इस रूट पर चलने वाली सबसे तेज ट्रेन बन जाएगी.
कहाँ होंगे स्टॉपेज
गौरतलब है कि, यात्रा के दौरान, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन Kanpur Central, Prayagraj Junction, Deendayal Upadhyay Junction, Gaya Junction, Dhanbad Junction, और Asansol Junction स्टेशनों पर रुकेगी.
कितने रुपये का होगा टिकट
इस ट्रेन में 16 कोच होंगे, जिनमें 11 एसी 3-टियर कोच, 4 एसी 2-टियर कोच और 1 फर्स्ट क्लास एसी कोच शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार, एसी 3-टियर का किराया लगभग 3000 रुपये, एसी 2-टियर के लिए किराया 4000 रुपये और फर्स्ट क्लास एसी के लिए किराया 5100 रुपये होने की उम्मीद है. हालांकि किराया दूसरी ट्रेनों की तुलना में थोड़ा ज्यादा लगेगा लेकिन स्पीड और सुविधा भी आपको इस ट्रेन में भरपूर मिलने वाली है. इस ट्रेन के चलने से अब 1449 किमी की दूरी तय करने में ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा क्योंकि यह ट्रेन महज 15 घंटों में सफर पूरा कर लेगी.