Vande Bharat Sleeper Train: PM Modi ने देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है. जी हां पश्चिम बंगाल के हावड़ा से असम के गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच चलने वाली यह ट्रेन 958 किलोमीटर की दूरी को महज 14 घंटे में तय कर लेगी, जबकि अभी यह दूरी तय करने में करीब 17 घंट लग जाते हैं. गौरतलब है कि, इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें 11 थर्ड एसी, 4 सेकंड एसी और 1 फर्स्ट एसी कोच शामिल होगा. इस ट्रेन का किराया राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों से थोड़ा ज्यादा है. गुवाहाटी से हावड़ा तक थर्ड एसी का किराया करीब 2,300 के आसपास है.
ऐसे बुक कर पाएंगे टिकट
आपको बता डेढ़ कि, इस ट्रेन का टिकट आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आसानी से बुक कर सकते हैं.
Vande Bharat Sleeper Train Features
आपको बता दें कि, इस ट्रेन में कुल 16 कोच लगाए गए हैं. इनमें 11 थर्ड एसी कोच हैं. इतना ही नहीं 4 सेकेंड एसी के कोच हैं और 1 फर्स्ट एसी का कोच है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 823 यात्री सफर कर सकते हैं. कोच के बीच आने जाने के लिए ऑटोमैटिक दरवाजे और वेस्टीब्यूल को लगाया गया है.
कम हैं स्टॉपेज
एक और अहम बात आपको बताएं कि, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के स्टोपेज अन्य ट्रेनों की तुलना में कम रखे गए हैं. गौरतलब है कि, इससे सफर को जल्दी पूरा किया जा सकेगा. इस ट्रेन के बर्थ का कुशन काफी आरामदायक है. इस ट्रेन को 180 किलोमीटर की रफ्तार पर चलने के लिए डिजाइन किया गया है.
टिकट का किराया?
इंडियन रेलवे ने वंदे इस ट्रेन के टिकट किराये के बारे में जानकारी दी है. जी हां आपको बताएं 3AC कोच में 400 किलोमीटर के सफर करने पर यात्रियों को 960 रुपये का किराया देना है. 2nd AC कोच के लिए यह किराया 1240 रुपये है. वहीं 1st AC में सफर करने पर आपको इतनी दूरी के लिए 1520 रुपये देने होंगे.
अधिकतम कितना लगेगा किराया
अगर 1 हजार किलोमीटर की दूरी का सफर करने पर इस ट्रेन का किराया 2400 से लेकर 3800 रुपये तक हो सकता है. इन सब के अलावा वंदे भारत ट्रेन के सस्पेंशन को काफी अच्छा बनाया गया है. इसके अलावा साफ सफाई को ध्यान में रखते हुए डिसइन्फेक्टेंट तकनीक का इस्तेमाल भी ट्रेन में किया गया है.

