वंदे भारत मेट्रो ट्रेन ने पहली बार भरा फर्राटा, 130 KMPH की टॉप स्‍पीड,

भारतीय रेल अपनी सेवाओं को बेहतर करने में लगातार जुटा है.इंडियन रेल ने पिछले कुछ सालों में बेजोड़ तकनीक का नमूना पेश करते हुए सेमी हाई-स्‍पीड ट्रेन को पटरियों पर उतारने में कामयाबी हासिल की है. जल्द ही वंदे भारत कैटेगरी में स्लीपर ट्रेन भी लॉन्‍च होगी। कम दूरी की प्रीमियम वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का सफल ट्रायल रन किया गया है. ट्रायल होने की प्रक्रिया के बाद वंदे भारत मेट्रो ट्रेन को देशवासियों की सेवा के लिए पटरियों पर उतार दिया जाएगा.

130 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड

वंदे भारत मेट्रो ट्रेन छोटी दूरी के लिए होगी. रेलवे ने वंदे मेट्रो का चेन्नई से कटपाडी जंक्शन के बीच ट्रायल रन किया. ट्रायल रन के दौरान रेलवे सुरक्षा के चीफ कमिश्नर वंदे मेट्रो में सवार थे. बता दें कि वंदे मेट्रो को कुछ महीने पहले इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में तैयार किया गया था. 

आपको बता दे की इस ट्रेन की टॉप स्‍पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी. वंदे भारत मेट्रो ट्रेन में वंदे भारत ट्रेन की तरह ही सुविधाएं होंगी. सुरक्षा का भी पूरा-पूरा ख्‍याल रखा गया है.

15 अगस्त को किया जा सकता है लॉन्च

वंदे भारत मेट्रो ट्रेन में तकरीबन सभी सुविधाएं वंदे भारत ट्रेन की तरह ही होंगी. इस ट्रेन से खासकर महानगरों में रहने वाले नौकरीपेशा लोगों को फायदा होगा. दिल्‍ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता जैसे शहरों के उपनगरीय इलाकों में रहने वाले लोगों को भी इससे काफी राहत मिलेगी.

इस ट्रेन में सुरक्षा के मानक भी काफी उच्‍च रखे गए हैं. बताया यह भी जा रहा है कि वंदे भारत मेट्रो ट्रेन को स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर आमलोगों के लिए 15 अगस्‍त को लॉन्‍च किया जा सकता है.वंदे भारत मेट्रो ट्रेन में तकरीबन सभी सुविधाएं वंदे भारत ट्रेन की तरह ही होंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *