New Vande Bharat Express Train: मेरठ से वाराणसी और अयोध्या के लिए यात्रा अब और आरामदायक हो गई है, इसके पीछे की वजह इस इस रूट में Vande Bharat Train का शुरू हो जाना है. इस ट्रेन का लोगों को लंबे समय से इंतजार था और उनका इंतजार अब खत्म हो गया है. गौरतलब है कि ट्रेन को हरी झंडी राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने दिखाई. इस ट्रेन को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है, जहां 29 अगस्त के लिए इस ट्रेन की सबसे ज्यादा बुकिंग की गई है.
ट्रेन नंबर और शेड्यूल
आपको बताएं गाड़ी की संख्या 22490 Vande Bharat Express आज यानी बुधवार सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर मेरठ से रवाना हुई, जबकि ट्रेन नंबर 22489 वाराणसी से सुबह नौ बजकर दस मिनट पर मेरठ के लिए चली. साथ ही आपको बताएं कि पहले यह ट्रेन मेरठ से लखनऊ के लिए चलती थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर वाराणसी तक बढ़ा दिया गया है.
Vande Bharat Train को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज
बीती शाम तक 27 अगस्त के लिए मेरठ से अयोध्या के लिए 69 और बनारस के लिए 18 लोगों ने चेयरकार श्रेणी में सीटें रिजर्व कराईं. इसके अलावा मेरठ से बनारस के एग्जिक्यूटिव श्रेणी में तीन रिजर्वेशन हुए हैं. बता दें कि लखनऊ तक चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस को अयोध्या और वाराणसी से जोड़ने के लिए बहुत से प्रयास हुए थे और समय-समय पर इस मांग को प्रमुखता से उठाया गया था.
जिसके बाद जनप्रतिनिधियों ने मुहिम को आगे बढ़ाया और एक महीने पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन को अयोध्या और वाराणसी तक विस्तारित करने पर हरी झंडी दे दी थी.
29 अगस्त की सबसे ज्यादा Booking
मंगलवार की शाम तक पहले दिन ट्रेन में CC Class में कुल 478 सीटों में 281 सीटें बुक हुई हैं. एग्जिक्यूटिव श्रेणी में कुल 52 सीटों में 27 बुक हैं. 29 अगस्त के लिए ट्रेन में सबसे ज्यादा बुकिंग है, जहां चेयरकार में 291 सीटें बुक हैं. इसी दिन ट्रेन का एग्जिक्यूटिव कोच पूरी तरह बुक है, जिसमे एक वेटिंग चल रही है.
इंडियन रेलवे ने ट्रेन का संशोधित Time Table भी जारी कर दिया है, जहां ट्रेन का मेरठ से चलने और लखनऊ पहुंचने के समय में कोई परिवर्तन नहीं है. लेकिन 27 अगस्त से ट्रेन लखनऊ से वर्तमान समय 2:45 की जगह 1:50 बजे मेरठ के लिए प्रस्थान करेगी.