Vande Bharat Express Sleeper Train Latest Update: वंदे भारत के स्लीपर की चर्चा तो आपने पहले ही सुन ली होगी लेकिन अभी इस पर कितना काम हो चुका है और कितना बचा हुआ है आज जान लीजिए, जी हां वंदे भारत स्लीपर को यात्रियों के लंबी दूरी के सफर को आरामदायक बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. अनुमान था कि जल्द ही ये ट्रेनें पटरियों पर राजधानी एक्सप्रेस की तरह दौड़ती नजर आएंगी, लेकिन अभी तक इन ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हो सका है.
रेलमंत्री ने बताया अपडेट
Vande Bharat Sleeper Train के संचालन और इस प्रोजेक्ट के स्टेटस को लेकर संसद में पूछे गए सवालों का रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि आखिर इन ट्रेनों का काम कहां तक पहुंचा है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों में ऑटोमैटिक दरवाजे, बेहद आरामदायक बर्थ, ऑन-बोर्ड वाई-फाई और विमान जैसी डिज़ाइन जैसी उन्नत सुविधाओं के साथ बनाया जा रहा है.
World Class Level की होगी Sleeper Vande Bharat Train
इसे भारत की अत्याधुनिक Semi Hi-Speed Train के रूप में देखा जा रहा है. भारतीय रेलवे का दावा है कि ये ट्रेन यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाओं और उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस एक शांत, सुगम और अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव देगी. इस साल की शुरुआत में सफल परीक्षण के बाद कई लोग अभी भी सोच रहे हैं कि यह अगली पीढ़ी की ट्रेन आखिरकार कब शुरू होगी?
राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में रेल मंत्री ने कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का पहला रेक चालू होने वाला है. मंत्री ने कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेनसेट का पहला प्रोटोटाइप पहले ही निर्मित हो चुका है. व्यापक क्षेत्र परीक्षणों और उससे प्राप्त अनुभव के आधार पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का पहला रेक चालू किया जा रहा है.
अंतिम रूप दिया जा रहा है
मंत्री जी ने बताया कि रेलवे द्वारा निर्मित वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के डिज़ाइन को अंतिम रूप दे दिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान में ऐसी 10 ट्रेनों का प्रोडक्शन चल रहा है. वैष्णव ने कहा कि 50 वंदे भारत स्लीपर रेक का प्रोडक्शन इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) चेन्नई द्वारा किया जा रहा है. इसके अलावा 200 वंदे भारत स्लीपर रेक के निर्माण का ठेका भी प्रौद्योगिकी भागीदारों को दिया गया है, जिसमें से मेसर्स KINET रेलवे सॉल्यूशंस लिमिटेड को 16 डिब्बों वाली 120 ट्रेनों की आपूर्ति करनी है. यह मूल अनुबंध समझौते के अनुसार है.
रेल मंत्री तृणमूल कांग्रेस सांसद साकेत गोखले द्वारा संयुक्त उद्यम कंपनी काइनेट को दिए गए वंदे भारत स्लीपर कोच के टेंडर के संबंध में पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे. उन्होंने यह भी स्पष्टीकरण मांगा कि क्या 16 कोच वाली 120 ट्रेनों के मूल टेंडर को संशोधित कर 24 कोच वाली 80 ट्रेनों का कर दिया गया है.