Vandalism in ATM in Vindhya Vihar Colony in Rewa: रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के विंध्य विहार कॉलोनी स्थित एटीएम में चोरी के प्रयास और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। एटीएम में तोड़फोड़ की सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू दी।
थाना प्रभारी कमलेश साहू भी घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि किसी ग्राहक का रूपया एटीएम में फंस गया था, जिसे निकालने के प्रयास में मशीन के कवर को तोड़ा गया है। हालांकि चोरी की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा रहा है। थाना प्रभारी के मुताबिक एटीएम के मैनेजर से संपर्क किया गया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी। उसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि घटना की सच्चाई क्या है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।