Valentine Week List 2024: ‘प्यार’, ‘इश्क़’, ‘मोहब्बत’ के नाम से मशहूर ये शब्द हर किसी की जुबान से सुनने को मिल ही जाता है. पढ़ने और लिखने में यह शब्द जितना छोटा है, उतने इसके मायने कहीं ज्यादा बड़े हैं. केवल इस शब्द के लिए लोगों ने जाती, धर्म सभी की सरहद पार कर दी. उच-नीच, रंग-रूप जैसे शब्द तो मानो इस शब्द ‘प्यार’ पर असर ही नहीं करता हो. आज हम आपको इसी शब्द के महीने के 8 दिनों (Valentine’s Day List 2024) के बारे में बताने जा रहें हैं. ताकि आप अपने करीबी के साथ अपने बिजी शेड्यूल से कुछ पल बिता सकें। तो चलिए जानते हैं.
कब है रोज डे 2024? (Rose Day 2024)
सबसे पहले 7 फरवरी को आता है रोज डे. इस दिन आप अपने किसी करीबी या चहिते को रोज देकर उसे स्पेशल फील करवा सकते हैं. इस दिन आप किसी भी रंग का गुलाब दे सकते हैं लेकिन सब में रेड रोज ज्यादा खास माना जाता है.
यह भी पढ़े: https://shabdsanchi.com/janhvi-kapoor-in-goddess-sita-role/
कब है प्रोपोज़ डे 2024? (Propose Day 2024)
रोज डे के बाद 8 फरवरी को आता है प्रोपोज़ डे. इस दिन का इंतज़ार हर प्रेमी करता है, ताकि वह अपने प्यार का इज़हार कर सकें। ऐसे में अगर आप भी किसी को अपने दिल की बताना चाहते हैं तो यह दिन आपके लिए काफी अच्छा है.
कब है चॉकलेट डे 2024? (Chocolate Day 2024)
9 फरवरी को आता है चॉकलेट डे. किसी भी रिश्ते की शुरुआत मीठे से होनी चाहिए, ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर के लिए चॉकलेट लेकर जाते हैं तो उसे काफी अच्छा लगेगा।
कब है टेडी डे 2024? (Teddy Day 2024)
चॉकलेट डे के बाद 10 फरवरी को आता है टेडी डे. यह दिन लड़कियों का फेवरेट दिन माना जाता है, क्योंकि लड़कियों को टेडी बेयर काफी पसंद होता है. ऐसे में इस दिन अपनी महिला मित्र या प्रेमिका को टेडी बेयर देना उसका दिन बना सकता है.
कब है प्रॉमिस डे 2024? (Promise Day 2024)
प्रॉमिस डे के नाम से आप समझ गए होंगे कि ये दिन क्यों मनाया जाता है. इसे 11 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन कपल्स अपने पार्टनर को साथ निभाने और साथ रहने का वादा करते हैं.
कब है हग डे 2024? (Hug Day 2024)
प्रॉमिस डे के बाद 12 फरवरी को आता है हग डे. एक हग आपकी सभी दिक्कतों-परेशानियों को दूर करने में मदद करता है. ऐसे में यदि आप इस दिन अपने दोस्तों, पार्टनर को हग करेंगे तो उन्हें काफी अच्छा और सिक्योर लगेगा।
कब है किस डे 2024? (Kiss Day 2024)
किस डे 13 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन आप अपने प्यार को किस के माध्यम से दर्शा सकते हैं. आप अपनी गर्लफ्रेंड या बीवी के माथे या होठों पर किस करके उसे खास महसूस करवा सकते हैं.
कब है वैलेंटाइन डे 2024? (Valentine Day 2024)
वैलेंटाइन डे किसी भी कपल के लिए सबसे ख़ास और प्यार भरा दिन होता है. इस दिन कपल्स अपने पार्टनर को गिफ्ट्स(Valentine’s Day Gift), चॉकलेट्स वगैरह देकर उनके लिए सरप्राइज प्लान करते हैं. उनके साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त भी बिताते हैं और एक दूसरे से हमेशा साथ रहने का वडा करते हैं.
सभी कपल्स को हैप्पी वैलेंटाइन्स वीक (Valentine Week).