भारत का अंडर-19 वर्ल्ड कप अभियान गुरुवार से शुरू हो रहा है और सबसे बड़ा ध्यान 14 वर्षीय सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर है। वैभव सूर्यवंशी विराट कोहली रिकॉर्ड से महज 6 रन दूर हैं और यूथ वनडे क्रिकेट में एक नया इतिहास रचने के करीब खड़े हैं।
U19 World Cup में वैभव सूर्यवंशी का धमाका भारतीय क्रिकेट में समय-समय पर ऐसे खिलाड़ी सामने आते हैं जो अपनी उम्र से कहीं अधिक परिपक्व खेल दिखाते हैं। वैभव सूर्यवंशी इसी फेहरिस्त में नया नाम हैं। बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने बेहद कम समय में जूनियर क्रिकेट में अपनी धाक जमा ली है। अब विश्व कप के मंच पर उनके पास अपनी प्रतिभा को वैश्विक स्तर पर साबित करने का सुनहरा मौका है।

भारतीय टीम इस बार टूर्नामेंट में डिफेंडिंग रनर-अप के तौर पर उतरी है। टीम की कमान आयुष म्हात्रे के हाथों में है, लेकिन बल्लेबाजी की रीढ़ वैभव को माना जा रहा है। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली और लंबी पारी खेलने की क्षमता उन्हें इस उम्र के अन्य खिलाड़ियों से अलग बनाती है।
सिर्फ 6 रन की दूरी पर इतिहास
विराट कोहली के रिकॉर्ड से सिर्फ 6 रन दूर इस विश्व कप के शुरुआती मैच में ही वैभव सूर्यवंशी एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं। दरअसल, विराट कोहली ने अपने अंडर-19 करियर के दौरान वनडे मैचों में कुल 978 रन बनाए थे। वैभव वर्तमान में 973 रनों पर हैं। उन्हें कोहली को पीछे छोड़ने के लिए केवल 6 रनों की दरकार है।
हैरानी की बात यह है कि जहां विराट ने ये रन 25 पारियों में बनाए थे, वहीं वैभव ने सिर्फ 18 पारियों में ही इस आंकड़े के करीब पहुंचकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। उनका औसत 54 से ऊपर का है, जो इस स्तर पर अविश्वसनीय माना जाता है।

1000 रनों के क्लब में शामिल होने की तैयारी वैभव सिर्फ कोहली का रिकॉर्ड ही नहीं तोड़ेंगे, बल्कि वह यूथ वनडे क्रिकेट में 1,000 रन पूरे करने वाले सातवें भारतीय बनने की राह पर हैं। यदि वह अगले मैच में 27 रन बना लेते हैं, तो वह शुभमन गिल और उन्मुक्त चंद जैसे दिग्गजों के बाद सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।
उनकी इस उपलब्धि का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि आईपीएल नीलामी में भी उनकी मांग रही है। फ्रेंचाइजी क्रिकेट का अनुभव उन्हें अंतरराष्ट्रीय दबाव झेलने में मदद कर रहा है। उनकी टाइमिंग और फुटवर्क किसी मंझे हुए सीनियर खिलाड़ी की याद दिलाते हैं।
आंकड़ों में बेहतरीन बढ़त
वैभव का औसत 54.05 है, जो विराट के 46.57 के औसत से काफी आगे है। उन्होंने अब तक तीन शतक और चार अर्धशतक जड़े हैं। वहीं, कोहली ने अंडर-19 स्तर पर एक शतक और छह अर्धशतक बनाए थे। यह तुलना साफ करती है कि वैभव न केवल तेज रन बना रहे हैं, बल्कि बड़ी पारियां भी खेल रहे हैं।
पिछले एक साल में वैभव ने भारत अंडर-19 और इंडिया ए दोनों के लिए प्रदर्शन किया है। आईपीएल में भी उनकी निडर बल्लेबाजी ने चर्चा बटोरी है। युवा क्रिकेट में उनका नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा है।
भारतीय टीम का विजयी मिशन और चुनौतियां पांच बार की चैंपियन भारतीय टीम इस साल ग्रुप-बी में न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और अमेरिका के साथ है। टीम का पहला मुकाबला अमेरिका से है, जहां वैभव से एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है। भारतीय टीम ने हाल के महीनों में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा है।
कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव की ओपनिंग जोड़ी भारत को ठोस शुरुआत देने के लिए तैयार है। वहीं, गेंदबाजी में दीपेश देवेंद्रन अपनी अनोखी गेंदबाजी एक्शन से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। कोच और मैनेजमेंट का पूरा ध्यान खिलाड़ियों के वर्कलोड और मानसिक मजबूती पर है।
भारत की मजबूत शुरुआत
भारत गुरुवार को अमेरिका के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा। टीम ने हाल के दिनों में 16 में से 13 मैच जीते हैं, जिसमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीत शामिल है। भारत पांच बार चैंपियन रहा है और छठा खिताब जीतने की पूरी तैयारी में है।

कप्तान आयुष म्हात्रे, उपकप्तान विहान मल्होत्रा और एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले एरन जॉर्ज भी टीम की ताकत हैं। गेंदबाजी में दीपेश देवेंद्रन अपनी अनोखी एक्शन के साथ विरोधी टीमों को परेशान कर सकते हैं।
ग्रुप स्टेज का रास्ता
भारत ग्रुप बी में न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और अमेरिका के साथ है। अमेरिका के बाद 17 जनवरी को बांग्लादेश और 24 जनवरी को बुलावायो में न्यूजीलैंड से मुकाबला होगा। टीम की नजर शुरू से ही मजबूत प्रदर्शन पर रहेगी।
युवा प्रतिभा का प्लेटफॉर्म
अंडर-19 वर्ल्ड कप से विराट कोहली, रोहित शर्मा, केन विलियमसन, जो रूट और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज निकले हैं। यह टूर्नामेंट भविष्य के सुपरस्टार्स को पहचानने का जरिया रहा है। वैभव के लिए यह मौका किसी सपने से कम नहीं है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi
