Vaibhav Suryavanshi के पास भरपूर समय, जल्द तोड़ेंगे फ्रांसीसी बल्लेबाज गुस्ताव मैकेन का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Vaibhav Suryavanshi: एक पुरानी कहावत है कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं, इस कहावत को बिहार के समस्तीपुर के बेटे वैभव सूर्यवंशी ने सच साबित कर दिखाया है। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी ने 28 अप्रैल को आईपीएल 2025 के 47वें मैच में गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए महज 35 गेंदों में शतक जड़ने का कारनामा कर दिखाया। सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने महज 14 साल 32 दिन की उम्र में आईपीएल में शतक जड़ने का कमाल कर दिखाया। इस तरह वह आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। उन्होंने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा। पठान ने 37 गेंदों में शतक जड़ा था।

वैभव ने सबसे कम उम्र में शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

गुजरात के खिलाफ शतक जड़ने के साथ ही वैभव ने टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने का 12 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। उन्होंने भारत के विजय जोल का रिकॉर्ड तोड़ा। विजय जोल ने 2013 में 18 साल 118 दिन की उम्र में मुंबई के खिलाफ 109 रनों की पारी खेली थी। वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के पास अब एक और विश्व रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है। हालांकि, इसके लिए उन्हें अगले कुछ सालों में टीम इंडिया में जगह बनानी होगी और फिर आईपीएल की तरह ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर शानदार शतक जड़ना होगा।

Vaibhav Suryavanshi का लक्ष्य है T20 International में विश्व रिकॉर्ड |

दरअसल, T20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने के बाद वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) टी20आई यानी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने का विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड फ्रांस के बल्लेबाज गुस्ताव मैकेन के नाम है, जिन्होंने महज 18 साल 280 दिन की उम्र में स्विट्जरलैंड के खिलाफ 109 रनों की पारी खेली थी। वह टी20आई में बैक टू बैक शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं। स्विट्जरलैंड के बाद मैकेन ने 18 साल 282 दिन की उम्र में नॉर्वे के खिलाफ शतक जड़ा था। वैभव के पास मैकेन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए काफी समय है।

इतिहास रचने के लिए काफी समय है। Vaibhav Suryavanshi

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) अभी महज 14 साल के हैं। मार्च 2025 में उन्होंने आईपीएल में अपने तीसरे मैच में शतक जड़कर अपनी प्रतिभा से सबको चौंका दिया है। अगर उनका बल्ला इसी तरह से चलता रहा तो जल्द ही उन्हें टीम इंडिया से भी बुलावा आ जाएगा। और अगर वह टी20 में भी अपनी इसी फॉर्म को बरकरार रखने में कामयाब रहे तो वह आसानी से फ्रांस के बल्लेबाज गुस्ताव मैकेन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। मैकेन का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के लिए वैभव के पास अभी 4 साल 247 दिन यानी करीब 4 साल 8 महीने का लंबा समय है। जिस तरह से युवा ओपनर बल्ले से कहर बरपा रहे हैं, उसे देखते हुए फ्रांस के बल्लेबाज का विश्व रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद की जा सकती है।

Read Also : Vaibhav Suryavanshi : IPL इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी का होगा डेब्यू, RR ने दिया मौका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *