Vadodara Car Accident Case : गुजरात के वडोदरा में होलिका दहन रात को सड़क पर मौत का मंजर देखने को मिला। कार सवार युवकों ने स्कूटर से जा रहें तीन लोगों को रौंद दिया जिसमें महिला की मौत हो गई। मौत का ये खौफनाक मंजर वीडियो में कैद हो गया। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया। कार चालक लॉ का स्टूडेंट था। महिला समेत तीन-तीन लोगों की हत्या करने के बाद बोला युवक बोला, “अनादर राउंड, अनादर राउंड, निकिता मेरी…” साथी युवक ने लॉ स्टूडेंट से कहा, “तीन लोगों को मार डाला तूने… “
लॉ स्टूडेंट ने तीन लोगों को रौंदा | vadodara accident
गुजरात के वडोदरा में कार सवार लॉ स्टूडेंट ने होलिका दहन से लौट रहें स्कूटर चालक को टक्कर मार दी। स्कूटर में तीन लोग सवार थे। कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि स्कूटर में सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पति और बेटी की हालत काफ़ी नाजुक है और अस्पताल में भर्ती है। इसके आलावा इस हादसे में पांच अन्य लोग भी घायल हुए हैं। हादसे के बाद आरोपी युवक को लोगों ने पकड़ लिया और पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपी युवक को पुलिस को सौंप दिया।
लॉ स्टूडेंट हैं आरोपी कार चालक | Vadodara Accident Case
आरोपी कार चालक वाराणसी का निवासी है। उसके पिता एक प्लंबिंग के एक बड़े बिजनसेमैन हैं। गुरुवार की देर रात वह अपने दोस्त के साथ वोक्सवैगन की ऑटोमैटिक कार लेकर वडोदरा निकला था। आरोपी ने अपनी कार से एक के बाद एक तीन वाहनों को टक्कर मारी। जिसके बाद युवक ने गाड़ी रोकी और बाहर निकला। गाड़ी से उतरते ही युवक चिल्लाने लगा, ‘अनादर राउंड, अनादर राउंड…निकिता मेरी…’ फिर वह बोला, ‘ऊं नम शिवाय’। इसके बाद उसके दोस्त ने उसे बताया, “तूने इतने लोगों को मार दिया, अब शांत हो जा…।”
आरोपी के ड्रग्स में होने की हो रही जाँच | rakshit chaurasia law student
भीड़ ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। युवक नशे में धुत्त था। लोगों ने उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने युवक के ड्रग्स के नशे में होने की जांच के लिए ब्लड सैंपल को गुजरात के गांधीनगर एफएसएल को भेजा है। पुलिस आयुक्त नरसिम्हा कोमार के अनुसार नशे में इस मामले में बीएनएस की धारा 105 भी लगाई जा रही है। पुलिस गाड़ी की स्पीड की जाँच के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
होश में आकर आरोपी ने बताई वजह
बता दें कि आरोपी की पहचान रक्षित चौरसिया के रूप में हुई है। वह महाराजा सयाजीराव यूनीवर्सिटी (MSU) में लॉ का स्टूडेंट है। हादसे के बाद आज जब युवक होश में आया तो उसने पुलिस की मौजूदगी में मीडिया से बात की और कहा कि हादसा कार के स्पोर्ट्स मोड़ में जाने से हुआ। उसकी खुद की कार का फ्रंट का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे कार के सामने का एयरबैग खुल गया था। उसने बताया कि कार उसके दोस्त की थी वह केवल चला रहा था।
Also Read : Rajasthan IIFA 2025 : कांग्रेस ने माधुरी दीक्षित को ‘सेकेंड ग्रेड’ कहा, भाजपा बोली – शर्मनाक