Site icon SHABD SANCHI

वडोदरा नाव हादसे में 18 के खिलाफ FIR

vadodara boat accident

vadodara boat accident

Vadodara boat Accident: 18 जनवरी को वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल से बच्चे, टीचर्स के साथ पिकनिक के लिए लेक गए हुए थे. लेक की सैर के दौरान बच्चे और टीचर्स सेल्फी लेने के लिए नाव में एक तरफ आ गए थे, जिसकी वजह से नाव एक तरफ झुककर पलट गई थी.

गुजरात के वडोदरा में नाव हादसे की घटना में 18 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अन्य लोगों की तलाश जारी है. 18 जनवरी को वडोदरा के हरणी लेक में नाव पलट गई थी. इस पर स्कूली बच्चे और टीचर्स सवार थे.

रेस्क्यू के दौरान 20 लोगों को निकला गया, जिनमें 12 बच्चे और 2 टीचर्स की मौत हो गई है. नाव में सवार बाकी 11 बच्चे और 2 टीचर्स को बचा लिया गया है. उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. 19 जनवरी को मृतकों का संस्कार किया जाएगा। वडोदरा के कलेक्टर एबी गोरे ने बताया कि 16 कैपिसिटी वाले नाव में 31 लोगों को बैठाया गया था. इसीलिए हादसा हुआ. हादसे के शिकार हुए सभी बच्चे वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के हैं. सभी की उम्र 8 से 13 साल के बीच है.

पिकनिक में गए थे सभी

सभी बच्चे, टीचर्स के साथ स्कूल की तरफ से पिकनिक के लिए लेक गए थे. लेक की सैर के दौरान बच्चे और टीचर्स सेल्फी लेने के लिए नाव में एक तरफ आ गए थे, जिसकी वजह से नाव एक तरफ झुककर पलट गई थी. मीडिया को एक बच्चे के परिजन ने बताया कि हमें स्कूल टीचर का फोन आया था कि आपके बच्चे की तबीयत ठीक नहीं है. मैं अपने बेटे को लेने के लिए यहां आया, तो घटना की जानकारी मिली। हालांकि, मेरा बच्चा ठीक है उसे सही-सलामत निकल लिया गया था.

नहीं दिया गया था लाइफ जैकेट

हादसे को लेकर पहले बताया गया था कि नाव पर किसी ने भी लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी. हालांकि गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने बताया कि 10 स्टूडेंट लाइफ जैकेट पहने हुए थे. जब नाव पलटी तो दूसरे बच्चे और टीचर्स डूबने लगे. इससे पता चलता है कि ये गलती आयोजकों की थी.

PM और CM ने संवेदना व्यक्त की

हादसे पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए PM नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों के परिवार को 50 हजार रूपए की मदद देने का ऐलान किया है. वहीं गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल ने मृतकों के परिजन को 4 लाख और घायलों के लिए 50 हजार रूपए की मदद देने की घोषणा की है.

Exit mobile version