Site icon SHABD SANCHI

Vadh 2 Release Date: संजय मिश्रा, नीना गुप्ता की वध 2 की शूटिंग हुई पूरी, OTT नहीं थिएटर पर देगी दस्तक

Vadh 2 Release Date

Vadh 2 Release Date

Vadh 2 Release Date: जब 2022 में संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर फिल्म वध OTT पर रिलीज की गई थी, तब किसी ने भी नहीं सोचा था कि यह छोटे से बजट की छोटी सी फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आएगी। इस फिल्म को दर्शकों का इतना प्यार मिला था कि यह कई दिनों तक चर्चा का विषय बनी रही थी। एक मध्यम वर्गीय परिवार के बुजुर्ग दंपत्ति का अपराध, उससे उपजी आत्मग्लानि और उन दोनों की नैतिक उलझन के बीच फिल्म को जिस ताने-बाने से बुना गया था, वह दर्शकों को बेहद पसंद आया था।

Vadh 2 Release Date

‘वध 2’ पोस्टर रिलीज नेटीज़न्स ने की जमकर तारीफ

उस समय वध फिल्म की तुलना दृश्यम से की गई थी।अब फिल्म के निर्देशक जसपाल सिंह संधू और निर्माता लव फिल्म ‘वध’ फिल्म का अगला भाग लेकर आ रहे हैं। यह एक चौंकाने वाली खबर थी क्योंकि किसी ने भी यह सोचा नहीं था कि वध का अगला भाग भी बनाया जाएगा। लेकिन वध-2 का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।जिससे यह साफ है की फिल्म में संजय मिश्रा और नीना गुप्ता मुख्य भूमिका में हैं । साथ ही साथ निर्देशक का कहना है कि इस बार फिल्म में एक सामाजिक मुद्दे को बेहद बारीकी से दिखाया जाएगा। जिससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘वध2’ एक सोशल क्राईम थ्रिलर फिल्म हो सकती है।

और पढ़ें: Diana Penty House Net Worth Lifestyle: बॉलीवुड की सादगी की से स्टाइल तक की अनकही कहानी

वध 2 कब और कहां होगी रिलीज़

जब वध 2 का अनाउंसमेंट हुआ था , तब यह बताया गया था कि इसमें वध की कहानी को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा, बल्कि ‘वध 2’ में पुराने मुख्य किरदारों को एक नई कहानी के साथ दिखाया जाएगा। इसका सीधा सा मतलब यह है कि इसे वध की स्पिरिचुअल सीक्वल कह सकते हैं। इसका उसके पहले भाग से कोई लेना देना नहीं है। फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू हुई थी और जुलाई अगस्त तक खत्म हो गई। अभी दिवाली से पहले फिल्म की डबिंग और बाकी के बचे सीन्स भी कंप्लीट करके फिल्म को पोस्ट प्रोडक्शन में भेज दिया गया है।

साथ ही फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का रिलीज डेट पोस्टर रिलीज किया है जिसमें उन्होंने यह बताया है कि वध2 अब ओटीटी पर नहीं बल्कि सीधे थिएटर में 6 फरवरी 2026 को रिलीज की जाएगी। इस बार फिल्म का बजट पहली बार की तुलना में काफी ज्यादा होने वाला है और इस बार कुछ नए किरदार देखने को भी मिलेंगे । वध और क्राइम थ्रिलर के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Exit mobile version