Assistant Professor Vacancy 2024: सूरत एनआईटी में असिस्टेंट प्रोफेसर व लेक्चरर में निकली वैकेंसी, क्या है योग्यता?

Assistant Professor Vacancy 2024 : अगर आप कॉलेज में पढ़ाने का सपना देखते हैं और किसी अच्छे संस्थान में टीचिंग जॉब की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए बेहतरीन मौका आया है। सरदार वल्लभभाई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (SVNIT) में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर वैकेंसी निकली हैं। आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के बाद इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट www.svnit.ac.in पर ऑनलाइन चल रही है। वहीं फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर 2024 है।

रिक्तियों का विवरण Assistant Professor Vacancy 2024

सहायक प्रोफेसर की यह वैकेंसी साइंस और इंजीनियरिंग के अलग-अलग विभागों के लिए निकाली गई है। किस पद के लिए कितनी वैकेंसी है? उम्मीदवार इसकी जानकारी नोटिफिकेशन लिंक के साथ नीचे दी गई टेबल से देख सकते हैं।

क्या है शैक्षणिक योग्यता? Assistant Professor Vacancy 2024

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र से पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अलग-अलग पदों पर अनुभव भी निर्धारित किया गया है। प्रोफेसर के पास 10 साल का अनुभव होना चाहिए, जिसमें से 4 साल असिस्टेंट प्रोफेसर और अन्य प्रकाशनों से संबंधित अनुभव होना चाहिए। वहीं, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए पीएचडी के साथ 6 साल का अनुभव होना चाहिए, असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-I के लिए पीएचडी के साथ 3 साल का अनुभव होना चाहिए। हालांकि, असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-II के लिए पीएचडी कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।

कैसे होगा चयन, क्या मिलेगी सैलरी और क्या है आवेदन शुल्क?

वेतन- चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 73,100/- रुपये से लेकर 2,20,200/- रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया- इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग, स्क्रीनिंग टेस्ट, प्रेजेंटेशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क- एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी महिला के लिए आवेदन निशुल्क हैं । वहीं, अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

29 अक्टूबर शाम 5 बजे तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। Assistant Professor Vacancy 2024

सूरत के इस संस्थान में आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थी ध्यान दें कि 21 अक्टूबर शाम 5 बजे आवेदन समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 29 अक्टूबर 2024 शाम 5 बजे तक संस्थान को भेजनी होगी।भर्ती से जुड़ी किसी भी अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *