Uttrakhand Bus Accident : उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुआ बड़ा हादसा बस गिरी खायी में 36 की मौत 6 घायल

Uttrakhand Bus Accident :उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक बड़ी बस दुर्घटना हुई जिसमे चलती बस अपना संतुलन खो कर 150 फ़ीट गहरी खायी में गिर गयी जिसके कारन 36 लोगो की तुरंत मौत हो गयी जबकि 6 लोग घायल हैं। बस की क्षमता 40 की थी पर उसमे 50 से भी ज्यादा यात्री सफर कर रहे थे।

दुर्घटना उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमबार 8:00 बजे के करीब हुई है। बस कीनाथ से रामनगर सफर करके जा रही थी जिस बीच ये बड़ा हादसा देखने को मिला। अल्मोड़ा पुलिस के जानकारी के मुताबिक मृतकों की संख्या आगे बढ़ सकती है क्योंकि अभी सारे यत्रियों को रेस्क्यू करने का ऑपरेशन जारी है।

दीपक रावत जो कुमाऊं मंडल के आयुक्त हैं उहोंने बताया की बस नदी के करीब 10 फ़ीट पहले एक पेड़ में फस कर रुक गई। जब बस खायी में गिर रही थी उस दौरान कुछ यात्री झटका खाने के बजह से खिड़की से बहार गिर गए। जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा बताया की बस की हालत पहले ही बहुत खराब थी। त्योहारों को मना कर यात्री अपने -अपने काम पर वापस लौट रहें थे। पूरी बस स्थानीय लोगो से भरी हुई थी। बस की जितनी क्षमता थी उससे कई ज्यादा लोग उसमे सफर कर रहें थे।

घायल यात्रियों को नजदीकी रामनगर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहापर जो यात्री गंभीर रूप से घायल हुए है उन्हें एयरलिफ्ट के जरिये हल्द्वानी में भेजा जाएगा और कुछ घायलों को ऋषिकेश के एम्स में शिफ्ट किया गया है। इसके अलावा कुछ एक्सपर्ट डॉक्टर्स के टीम को हॉस्पिटल भेजा गया है।

सीएम पुष्कर धामी ने जताई हमदर्दी :

इस पूरे हादसे की जानकारी मिलते ही उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में चल रही मीटिंग को छोर उत्तराखंड के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री ने पौड़ी और अल्मोड़ा से संभंधित इलाके के ARTO प्रवर्तन को निलम्भित करने के सख़्त आदेश दिए। मृतक यात्रियों के परिजनों को 4 -4 लाख और घायल यात्रियों को 1 -1 लाख रूपए की सहायता देने का प्रवन्ध किया जिससे उन्हें मदत और राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *